टाइट फिटिंग ब्लैक ड्रेस में जान्हवी कपूर संग करीना और श्रद्धा कपूर ने दिखाया गॉर्जियस अंदाज, देखते रह जाएंगे फोटोज
जान्हवी कपूर को ब्लैक कलर की ड्रेस में देखकर हो रहें हैं खुश तो करीना कपूर और श्रद्धा कपूर के इन लुक्स को भी देख लें। लांग ब्लैक कलर की टाइट फिटिंग ड्रेस में लग रही हैं गजब की खूबसूरत।

इस खबर को सुनें
ब्लैक कलर इन दिनों फिल्मी एक्ट्रेस का पसंदीदा बन गया है। एक के बाद एक तीन हीरोइनों ने ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस लुक दिखाया। जिसे हर कोई पसंद कर रहा है। जान्हवी कपूर तो अक्सर ग्लैमरस लुक से महफिल चुरा लेती है। वहीं श्रद्धा कपूर ने फिल्म के प्रमोशन के लिए ब्लैक कलर की ऐसी ड्रेस को चुना जिसे देख फैंस क्रेजी हो रहे थे। तो अगर आप ऑल ब्लैक ड्रेस को पहनने की सोच रही हैं तो करीना कपूर से लेकर जान्हवी कपूर की इन ड्रेस में गॉर्जियस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

करीना कपूर की बैकलेस ड्रेस
करीना कपूर ने इवेंट में शामिल होने के लिए ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस को चुना। जिसमे वो क्लासी और हॉट लुक में नजर आ रहीं थी। टर्टल नेक और फुल लेंथ स्लीव के शोल्डर पर पफ डिजाइन बनी है वहीं कफ की डिटेलिंग स्लीव को स्टनिंग बनाने के लिए काफी दिख रही है। जिसके साथ करीना स्लीक लो बन और स्ट्रैपी हील्स में बेहद अट्रैक्टिव दिख रही हैं।

श्रद्धा कपूर का क्यूट एंड ग्लैमरस लुक
श्रद्धा कपूर ने फिल्म के प्रमोशन के लिए स्वीटहार्ट नेकलाइन ड्रेस को चुना था। जिसकी बेल स्लीव और बस्ट एरिया पर बनी कटआउट डिटेलिंग बोल्ड लुक दे रही है। जिसे श्रद्धा कपूर ने ब्लैक हील्स के साथ पेयर किया है।

जान्हवी कपूर का बोल्ड अंदाज
जान्हवी अक्सर हॉट अपील करते ड्रेसिंग सेंस में नजर आती हैं। वरुण धवन की एनिवर्सरी पार्टी में पहुंची जान्हवी कपूर ने लांग ब्लैक कलर की फिटिंग ड्रेस को चुना था। जिसके साथ वो मिनिमम मेकअप लुक में नजर आईं। वहीं टाइट फिटिंग ड्रेस जान्हवी की कर्वी फिगर को आसानी से फ्लांट कर रही थी।