फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनDiwali Party 2023: दिवाली पार्टी कर रही हैं होस्ट तो सेट करें आउटफिट थीम, फोटोज आएंगी शानदार

Diwali Party 2023: दिवाली पार्टी कर रही हैं होस्ट तो सेट करें आउटफिट थीम, फोटोज आएंगी शानदार

Diwali Party Outfit Theme: दिवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार है, ऐसे में इस दिन से पहले लोग पार्टी होस्ट करते हैं। इस दौरान अगर आप पार्टी होस्ट कर रही हैं तो आउटफिट थीम सेट कर सकती हैं। जानिए-

Diwali Party 2023: दिवाली पार्टी कर रही हैं होस्ट तो सेट करें आउटफिट थीम, फोटोज आएंगी शानदार
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 06 Nov 2023 02:21 PM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली का त्योहार आने वाला है, इस साल ये दिन 12 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में हर किसी ने अपनी तरफ से तैयारी करना शुरू कर दिया है। ऐसे में हर कोई इस दिन के सेलिब्रेशन के लिए तैयार है। दिवाली से पहले लोग पार्टी होस्ट करते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में भी पार्टी होने वाली है तो आप आउटफिट थीम सेट कर सकते हैं। जब आप एक जैसे कपड़ों को पहनते हैं तो इससे फोटोज भी अच्छी आती हैं। यहां देखिए कैसे सेट करें आउटफिट थीम- 

ग्लिट्स एंड ग्लैम    

आप दिवाली पार्टी के लिए ग्लिट्स एंड ग्लैम थीम को चुन सकते हैं। इसमें हर किसी को ब्राइट और शाइनिंग कपड़ों को पहनना होता है। दिवाली के लिए इस तरह की थीम काफी अच्छी रहेगी। आप इस तरह की थीम के साथ कोई कलर भी फिक्स कर सकते हैं जैसे आप अपने गेस्ट को कह सकते हैं कि पार्टी के लिए ब्लैक, ग्रे रंग को पहनें। आप अपनी पसंद के कलर को भी फिक्स कर सकती हैं।

महाराष्ट्रियन लुक

दिवाली पार्टी को यादगार बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरह की थीम सेट करते हैं। ऐसे में कोई खास लुक क्रिएट ककने के लिए आप महाराष्ट्रियन लुक को सेट कर सकती हैं। पार्टी के लिए महाराष्ट्रियन लुक बेस्ट है। एक ही तरह के कपड़ों में सजी आपकी सहेलियां और आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। 

किसी रंग को चुनें

दिवाली के लिए आप अपने घर को सजा चुकी हैं तो सजावट के मुताबिक भी आउटफिट थीम सेट कर सकती हैं। दो शेड भी फाइनल कर सकती हैं। इसके गेस्ट को दो पार्ट में डिवाइड करें और फिर एक पार्टी वालों को एक रंग पहनने को बोलें और फिर दूसरी पार्टी को दूसरा रंग बताएं। इस तरह की थीम भी काफी अच्छी लगती है। 

दुपट्टा कर सकती हैं कंपलसरी

पार्टी के लिए आप दुपट्टे को कंपलसरी कर सकती हैं। ये सभी के लुक को खास बनाने में मदद करेगा। आप किसी पर्टिकुलर रंग के दुपट्टे को फिक्स कर सकती हैैं।  

कृति सेनन ने इन 5 तरीको को अपनाकर हल्के रंग की साड़ी को किया स्टाइल, दिखीं बेहद ग्लैमरस

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें