फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनDiwali Look: दिवाली पर सिंपल कपड़ों के साथ ऐसे हो रेडी, दिखेंगी खूबसूरत

Diwali Look: दिवाली पर सिंपल कपड़ों के साथ ऐसे हो रेडी, दिखेंगी खूबसूरत

Diwali Look: दिवाली के मौके पर सारा टाइम घर की साफ-सफाई और सजावट में निकल जाता है। तो आखिरी मिनट पर बस इन टिप्स की मदद से रेडी हो जाएं। कुछ ही मिनटों में ऐसा लुक मिलेगा कि दिवाली फोटो यादगार बन जाएंगी

Diwali Look: दिवाली पर सिंपल कपड़ों के साथ ऐसे हो रेडी, दिखेंगी खूबसूरत
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 04 Nov 2023 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली का त्योहार नजदीक है। महिलाएं घर की साफ-सफाई और सजावट में बिजी है। ऐसे में खुद के लिए टाइम निकालना और शॉपिंग करना कई बार मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ ही ऐसा होता है कि लास्ट मिनट पर आप बस यूंही रेडी हो जाती हैं और दिवाली की फोटो में फीकी सी नजर आती हैं तो इस बार अपने लुक को इन कुछ टिप्स से खास बना लें। सिंपल से कपड़ों में भी पूजा करते वक्त आपका लुक खूबसूरत ही लगेगा।

ओढ़नी हो खास
अगर आप सलवार कुर्ता पहनकर रेडी होना चाह रही हैं तो किसी भी कुर्ता सेट के साथ खास डिजाइन के दुपट्टे को कैरी करें। सिल्क, एंब्रायडरी वाला या फिर नेट फैब्रिक का दुपट्टा आपके सिंपल से लुक में चार चांद लगा देगा। आप चाहें तो बिना शॉपिंग किए किसी लहंगे की चुनरी को दुपट्टे के साथ मिक्स एंड मैच कर कैरी कर सकती हैं। 

ज्वैलरी पर दें ध्यान
हैवी ईयररिंग्स या फिर खास लेयर्ड नेकपीस आपके सिंपल लुक को खास बना सकता है। साथ ही तैयार होने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। तो मार्केट में शॉपिंग करने जा रही हैं तो बस अपने लिए कोई खास नेकपीस या ईयररिंग खरीद लें। ये आपके लुक को स्पेशल बना देगा। 
 

चूड़ियां बनाएंगी अट्रैक्टिव
हाथ में चूड़ियां बेहद अट्रैक्टिव लगती हैं। इन दिनों कांच की चूड़ियों को पहनने का ट्रेंड है। काजोल की तरह हाथ में कपड़ों के कंट्रास्ट कलर की चूड़ियों को अपने लिए चुनें। ये कम टाइम में लास्ट मिनट में आपको परफेक्ट दिवाली वाला लुक देगा। 

ब्लाउज हो खास
अगर आप साड़ी पहनने वाली हैं तो किसी हैवी एंब्रायडरी या डीप नेक ब्लाउज के साथ अपनी सिंपल सी साड़ी को मैच करें। बस दिवाली की तस्वीरों में अपने इस ब्लाउज को फ्लांट करना ना भूलें। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े