फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनDiwali Fashion Tips: इस दिवाली फॉलो करें ये ईजी फैशन टिप्स, देखने वालों की नजरें नहीं हटेंगी

Diwali Fashion Tips: इस दिवाली फॉलो करें ये ईजी फैशन टिप्स, देखने वालों की नजरें नहीं हटेंगी

Diwali Fashion Tips: अगर इस दिवाली आप सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल वेयर्स के साथ फॉलो करें ये फैशन टिप्स। आइए जानते हैं ट्रेडिशनल वेयर्स के साथ खुद को खुबसूरत लुक देने के लिए कैसी

Diwali Fashion Tips: इस दिवाली फॉलो करें ये ईजी फैशन टिप्स, देखने वालों की नजरें नहीं हटेंगी
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 07 Nov 2023 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

Diwali Fashion Tips: कुछ ही दिनों में रोशनी और खुशियों से भरा त्योहार दिवाली आने वाला है। महिलाएं इस मौके पर अपने घर के साथ खुद को भी सजाने-सवांरने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में अगर इस दिवाली आप सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल वेयर्स के साथ फॉलो करें ये फैशन टिप्स। 

ट्रेडिशनल वेयर्स में ज्यादातर महिलाएं साड़ी, सूट, लहंगे जैसी चीजों को कैरी करना ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं ट्रेडिशनल वेयर्स के साथ खुद को खुबसूरत लुक देने के लिए कैसी हो आपकी जूलरी, मेकअप और हेयरस्टाइल। 

ड्रेस का कलर-
कपड़ों का रंग अवसर के अनुसार चुनें। उदाहरण के लिए  दिवाली के मौके पर पीले, लाल, नारंगी रंग के कपड़े देखने में आकर्षक लगने के साथ पूजा के लिए भी बेहद शुभ माने जाते हैं। 

आउटफिट का रखें ध्यान-
अपने लिए कपड़ों का चयन त्योहार के अनुसार करें। त्योहारों पर पारंपरिक परिधान का चयन किया जा सकता है। जिसमें साड़ी वाला लुक देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। ट्रेडिशनल लुक के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए इंडो वेस्टर्न आउटफिट का ऑप्शन भी अच्छा विकल्प है।

स्लीवलेस ब्लाउज-
सिल्क की साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं। ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी सिल्क की साड़ी को स्टाइलिश तरीके से कैरी करते हुए न्यू टच देना चाहती हैं तो उसके साथ हाफ स्लीव्स के ब्लाउज की जगह स्टाइलिश स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें। 

हेयर स्टाइल-
अगर इस दिवाली आप दूसरों से हटकर दिखना चाहते हैं तो अपने सिपंल साड़ी लुक को खूबसूरत और स्टाइलिशश बनाने के लिए अपने हेयर स्टाइल पर भी खास ध्यान दें। ऐसा करके आप अपने साधारण आउटफिट को भी आकर्षक बना सकते हैं। आमतौर पर साड़ी के साथ बन या जूड़ा ज्यादा अच्छा लगता है, लेकिन आप अगर सूट के साथ कोई अच्छा सा हेयरस्टाइल ट्राई करना चाहती हैं तो फ्लोर लेंथ अनारकली के साथ जूड़ा बनाकर उसे गजरे से सजा सकती हैं। इसके अलावा अपने लुक को दूसरों से अलग करने के लिए आपको इस आउटफिट के साथ पोनीटेल भी ट्राई कर सकती हैं। शोल्डर लेंथ बालों के लिए तो ये हेयरस्टाइल परफेक्ट है। आलिया भट्ट की तरह आप भी अपने बालों में गजरा और लाइट ज्वैलरी कैरी करके स्टनिंग लग सकती हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें