फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइल फैशनस्टाइलिश दिखने के लिए अलग-अलग तरह से स्टाइल करें पोलका डॉट आउटफिट

स्टाइलिश दिखने के लिए अलग-अलग तरह से स्टाइल करें पोलका डॉट आउटफिट

आटफिट कोई भी हो अगर सही तरह से स्टाइल की जाए तो आप अच्छी ही लगती हैं। यहां हम बता रहे हैं पोल्का डॉट आउटफिट को कैसे आप स्टाइल कर सकती हैं। जानिए कुछ फैशन टिप्स-

स्टाइलिश दिखने के लिए अलग-अलग तरह से स्टाइल करें पोलका डॉट आउटफिट
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 21 Jul 2022 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

कुछ फैशन ट्रेंड कभी खत्म नहीं होते। वह लौट-लौट कर ट्रेंडी वापस आते हैं। इनमें से  एक है पोलका डॉट आउटफिट्स। पोलका डॉट्स को कई लोग इसे 'बॉबी प्रिंट' के नाम से भी जानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि डिम्पल कपाड़िया ने ‘बॉबी’ फिल्म में पोलका डॉट की ड्रेसेस को कैरी किया था। पोलका डॉट में कई तरह के स्टाइल आते हैं। कुछ बड़े प्रिंट के होते हैं तो कुछ छोटे डॉट्स वाले। ऐसे में यहां देखें पोलका आउटफिट को स्टाइल करने की टिप्स। 

 

पोलका  डॉट जंपसूट या ओवरऑल ड्रेस

क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट पोलकाडॉट्स लुक आपके आउटफिट को रॉक करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। आप जंपसूट या एक फुल ड्रेस को पहन सकते हैं। इसके साथ आप एक बेल्ट, एक स्ट्रॉ हैंडबैग, गले में बंधा हुआ धूप का चश्मा और सैंडल की एक नीयन जोड़ी के साथ टीम करें। 


अलग-अलग आकार की पोलका डॉट्स करें पेयर 

कलर ब्लॉकिंग की तरह ही, आप अलग-अलग आकार के पोलका डॉट्स के अपने पसंदीदा पीस को भी एक साथ पहन सकते हैं और एक परफेक्ट ड्रेस बना सकते हैं। इसके लिए एक छोटे आकार के पोलका डॉट्स टॉप के साथ एक बड़े आकार की पोलका डॉट्स स्कर्ट पहन सकते हैं। 


दो तरह के रंग वाले पोलका डॉट्स 

अपने पोलका डॉट आउटफिट को स्टाइल करने का एक और शानदार तरीका एक कॉन्ट्रास्टिंग कलर लेना है जो आपके टॉप और बॉटम दोनों को हाइलाइट करता है। जैसे आप एक काले रंग की पोलका डॉट शर्ट ले सकते हैं और इसे एक सफेद पोलका डॉट स्कर्ट, पैंट या अपनी पसंद के किसी भी बॉटम के साथ जोड़ सकते हैं। 

 

इन बातों का रखें ख्याल 

- अगर हाइट छोटी है, तो आप छोटे डॉट वाली ड्रेसेस कैरी करें।
-पोलका डॉट की शर्ट या टॉप कैरी करने के साथ सॉलिड यानी प्लेन टाउजर कैरी कर सकती हैं।
-पोलका डॉट को किसी मैचिंग टाउजर और ब्लेजर के साथ पहन सकती हैं।
- आप पोलका डॉट का स्कार्फ या स्टॉल पहन सकते हैं। डियर गर्ल्स, गलत ब्रा पहनने पर खराब हो जाती है ब्रेस्ट शेप, खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips