फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनBhai Dooj Outfit Idea: भाईदूज पर होना है तैयार तो इनसे सीखें रेडी होने का तरीका

Bhai Dooj Outfit Idea: भाईदूज पर होना है तैयार तो इनसे सीखें रेडी होने का तरीका

Bhai Dooj Outfit Idea: दिवाली के दूसरे दिन भाईदूज का त्योहार होता है। भाईदूज के दिन अगर सजधज कर तैयार होने के लिए अभी तक मेकअप और ड्रेस के बारे में नहीं सोचा है तो इन हसीनाओं के लुक को ट्राई करें।

Bhai Dooj Outfit Idea: भाईदूज पर होना है तैयार तो इनसे सीखें रेडी होने का तरीका
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 10 Nov 2023 01:46 PM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली के दूसरे दिन भाईदूज का त्योहार मनाया जाता है। जो कि भाई-बहनों के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। इस दिन बहनें भाई को टीका लगाती है और उनके मंगल की कामना करती हैं। अब त्योहार  का मौका है तो लड़कियों का सजधज कर तैयार होना तो बनता है। लेकिन अगर आप नहीं समझ पा रही हैं कि किस तरह का लुक कैरी करें तो इन हसीनाओं के लुक से टिप्स ले सकती हैं। 
 

शनाया कपूर की तरह पहनें पेस्टल कलर
कम उम्र की लड़कियों पर पेस्टल कलर ज्यादा जंचते हैं। शनाया कपूर ने पेस्टल कलर को चुना है। जिसके साथ न्यूट टोन मेकअप और मैट पिंक लिपस्टिक लुक को क्लासी बनाने के लिए काफी है। आप इस भाईदूज ऐसे तैयार होकर खूबसूरत नजर आ सकती हैं। 

चुनें हल्की-फुल्की साड़ी
अगर आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो बिल्कुल महीन, नेट फैब्रिक और हल्के कलर की साड़ी को चुनें। ये आपको एलिगेंट लुक देगा। बल्कि आप चाहें तो ऐसी साड़ी के साथ लो नीट बन ट्राई कर सकती हैं। हां, साथ में हैवी नेकपीस या ज्वैलरी पहनें। ये काफी खूबसूरत लुक देगा।

कुर्ते में ट्रेडिशनल तरीके से रेडी हो
सारा अली खान की तरह आप चाहें तो कुर्ते में भी ट्रेडिशनल तरीके से रेडी हो सकती हैं। कुर्ते पर इस टाइप के लांग नेकपीस और साथ में ब्राइट कलर की लिपस्टिक को चुनें। ये अट्रैक्टिव लुक देगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें