Ananya Panday: व्हाइट ड्रेस में अनन्या पांडे को देख हो जाएंगे फैन, फिल्मी प्रमोशन के लिए था ऐसा लुक
Ananya Pandey: अनन्या पांडे अपने फैशन सेंस से इन दिनों फैंस को इंप्रेस कर ले रही हैं। फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के लिए निकली अनन्या ने सफेद रंग की मिनी ड्रेस के साथ बूट्स को मैच किया है।

अनन्या पांडे हर फिल्म के साथ ही अपने लुक्स पर भी काम कर रही हैं। तभी तो फैशन च्वॉइस के मामले में बहुत कम ऐसा होता है कि वो फीकी लगें या फिर अपने फैंस को निराश। ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के दौरान लगातार उनके आउटफिट ने स्टाइलिश गर्ल्स का ध्यान खींचा। तो अगर आप ब्वॉयफ्रेंड के साथ आउटिंग के लिए किसी हटके और सेसी लुक की तलाश में हैं तो अनन्या पांडे के इस लुक को ट्राई कर सकते है।

शार्ट ड्रेस में दिख रहीं ग्लैमरस
अनन्या पांडे फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के लिए एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ निकली हैं। जहां उनका स्टाइलिश लुक अट्रैक्ट कर रहा है। अनन्या ने सफेद रंग की मिनी ड्रेस कैरी की है। जिसकी राउंड नेक और स्लीवलेस डिजाइन परफेक्ट लग रही थी। वहीं नेकलाइन और स्लीवलाइन पर की गई ब्लू कलर की डिटेलिंग इसे स्पोर्टी लुक दे रही है। इसके साथ ही ड्रेस के बस्ट एरिया पर क्वीन प्रिंट है।
व्हाइट बूट के साथ किया मैच
अनन्या ने इस लुक को स्पोर्टी बनाने के लिए सफेद रंग के एंकल लेंथ बूट्स को पेयर किया था। वहीं स्लीक पोनीटेल परफेक्ट दिख रही थी। बात करें मेकअप की तो पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक और रोज पिंक ब्लश चिक्स के साथ आंखों को काजल के साथ कंप्लीट किया गया था। जो कि उनकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काफी दिख रहा था।
