फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनगदर 2 की सक्सेज पार्टी में कुछ इस अंदाज में पहुंचे सितारे, अनन्या पांडे के लुक ने किया यूजर्स को कंफ्यूज

गदर 2 की सक्सेज पार्टी में कुछ इस अंदाज में पहुंचे सितारे, अनन्या पांडे के लुक ने किया यूजर्स को कंफ्यूज

gadar 2 success party : सलमान खान, शाहरुख खान के साथ गदर 2 की सक्सेज पार्टी में पहुंची हसीनाओं कृति सेनन से लेकर कियारा आडवाणी का गॉर्जियस लुक देखने को मिला। वहीं अनन्या पांडे का ऑफबीट मैचिंग स्कर्ट

गदर 2 की सक्सेज पार्टी में कुछ इस अंदाज में पहुंचे सितारे, अनन्या पांडे के लुक ने किया यूजर्स को कंफ्यूज
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 03 Sep 2023 12:28 PM
ऐप पर पढ़ें

गदर 2 की जबरदस्त कामयाबी के बाद सनी देओल और अमीषा पटेल ने पार्टी होस्ट की। जिसमे बॉलीवुड के सितारों में शिरकत की। शाहरुख खान और सलमान खान के साथ ही पार्टी में फिल्मी हसीनाओं का गॉर्जियस लुक देखने को मिला। अनन्या पांडे के स्टाइलिश लुक के साथ कृति की फिगर फिटिंग ड्रेस अट्रैक्टिव दिख रही थी। वहीं कियारा ने अपने चार्मिंग लुक से फैंस का दिल चुरा लिया। आगे देखें पार्टी में पहुंची एक्ट्रेस का सुपर स्टाइलिश लुक।

अनन्या पांडे का लैवेंडर टॉप
अनन्या पांडे इस पार्टी में काफी गॉर्जियस अंदाज में पहुंची। लैवेंडर कलर के वन शोल्डर टॉप जिस पर लांग केप डिजाइन स्लीव ऐड थी, के साथ अनन्या ने मिलिट्री ग्रीन कलर की मिनी स्कर्ट को चुना। जिस पर बड़ा सा फूल बना था। वहीं फिदर डिटेलिंग वाली हील्स को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए काफी दिख रही थी। हालांकि अनन्या पांडे का ये लुक सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा है इसे समझ नहीं आया साड़ी पहनूं कि शार्ट्स तो वहीं एक यूजर ने कमेंट किया बकवास ड्रेस।

कियारा आडवाणी की ब्लैक ड्रेस
कियारा आडवाणी ने इस पार्टी में हबी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एंट्री ली। जहां वो ब्लैक कलर की वेलवेट ड्रेस में रेडी दिखीं। डीप प्लजिंग नेकलाइन और फुल स्लीव के साथ कियारा इस ड्रेस में चार्मिंग दिख रही थीं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा का ग्रे शर्ट और मैचिंग डेनिम जींस में हैंडसम लुक दिख रहा था।

कृति सेनन का गॉर्जियस लुक
परम सुंदरी कृति सेनन गदर 2 की सक्सेज पार्टी में हॉट अंदाज में पहुंची। ब्रॉड नेकलाइन और टाइट फिटिंग फुल स्लीव लेंथ ड्रेस में रेडी थी। जिसकी फ्रंट स्लिट और मिड लेंथ डिजाइन इसे सेसी लुक देने के लिए काफी दिख रही थी। कृति ने इस लुक को हाई हील्स और मिनिमम ग्लैम मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। 

काजोल के साड़ी लुक ने किया इंप्रेस
काजोल इस पार्टी में ग्रीन कलर की साड़ी में पहुंची। रिद्धी डोगरा के कलेक्शन से ली गई साड़ी पर फ्लोरल मोटिफ्स बने थे। जिसे कंट्रास्ट रेड स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया गया था। बैकलेस डिजाइन ब्लाउज और मेसी लो बन काजोल अट्रैक्टिव दिख रही थीं।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें