ट्यूब ब्लाउज संग बाजूबंद पहन आलिया भट्ट पहुंची इवेंट में, स्टाइलिश लुक पर अटक जाएंगी निगाहें
Alia Bhatt: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लांच पर आलिया भट्ट पहुंची थीं। जहां उनके ट्यूब डिजाइन के ब्लाउज और मैटेलिक साड़ी वाले लुक ने लोगों को पलटकर देखने के लिए मजबूर कर दिया।

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के मौके पर फिल्मी दुनिया के सितारों का गॉर्जियस लुक देखने को मिला। ट्रेडिशन और स्टाइल को फॉलो करते हुए हसीनाओं ने अपने लुक्स से जमकर लाइमलाइट बटोरी। दीपिका पादुकोण के रीगल लुक से लेकर प्रियंका चोपड़ा के ट्रांसपैरेंट गाउन के बीच आलिया भट्ट का बोल्ड एंड देसी लुक हर किसी का अटेंशन चुरा रहा था। वहीं अपने लुक्स की फोटोज को आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर करने में देरी नहीं की। मां बनने के बाद पहली बार आलिया भट्ट अपनी टोन फिगर और स्किन को शो ऑफ करते भी दिखीं और उनका स्टाइल सेंस भी लाजवाब दिख रहा था।

ब्लाउज ने दिया बोल्ड लुक
आलिया भट्ट ने खास मौके पर मैटेलिक सिल्वर शेड की प्लीटेड पल्लू वाली साड़ी को चुना। जिसके साथ बोल्ड नेकलाइन के हैवी एंब्रायडरी स्ट्रैपलेस ब्लाउज को पेयर किया गया है। फूलों की डिजाइन वाले सिल्वर मैटेलिक ट्यूब ब्लाउज की स्वीटहार्ट नेकलाइन आलिया को बेहद सेसी लुक दे रही थी। वहीं आलिया ने इस लुक को अपने ज्वैलरी पीस से और भी स्पेशल बना दिया।

ट्यूब ब्लाउज को बाजूबंद से किया पेयर
आलिया भट्ट स्टाइल के मामले में हमेशा तारीफ बटोरती हैं। इस बार भी उनका लुक हॉट एंड देसी दिखा। एंब्रायडरी वाले ट्यूब ब्लाउज के साथ आलिया ने मैचिंग डिजाइन के बाजूबंद को पेयर किया है। वहीं गले में डायमंड स्लीक चोकर नेकपीस और फ्लावर स्टड ईयररिंग्स परफेक्ट लुक दे रहे हैं। बात करें मेकअप की तो मिनिमम ग्लॉसी मेकअप के साथ फ्रंट पार्टीशन बालों में स्लीक लो बन बनाया गया था। जिसमे आलिया का लुक बिल्कुल परफेक्ट दिख रहा था।
आप भी कर सकती हैं स्टाइल
अगर आप बाजूबंद को कैरी करना चाहती हैं तो आलिया भट्ट का ये लुक बिल्कुल परफेक्ट है। जिसे आप कॉपी कर सकती हैं। वैसे ट्यूब ब्लाउज के साथ ही आर्मलेट को शोल्डर स्लीव पर टेसल लगे ब्लाउज के साथ भी पेयर किया जा सकता है।