फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइल फैशनगुड़ी पड़वा-नवरात्रि पूजा के लिए महाराष्ट्रियन लुक में हो जाएं तैयार, इन एक्ट्रेसेस से लें टिप्स

गुड़ी पड़वा-नवरात्रि पूजा के लिए महाराष्ट्रियन लुक में हो जाएं तैयार, इन एक्ट्रेसेस से लें टिप्स

Fashion Tips: गुड़ी पड़वा और नवरात्रि का त्योहार 22 मार्च को मनाया जाएगा। इन दोनों खास दिन पर आप खुद को महाराष्ट्रीयन लुक में तैयार कर सकती हैं। एक्ट्रेसेस के लुक से इंस्पिरेशन लें-

गुड़ी पड़वा-नवरात्रि पूजा के लिए महाराष्ट्रियन लुक में हो जाएं तैयार, इन एक्ट्रेसेस से लें टिप्स
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 21 Mar 2023 12:11 PM
ऐप पर पढ़ें

गुड़ी पड़वा और नवरात्रि दोनों 22 मार्च को मनाई जाएगी। मराठी और कोंकणी हिंदुओं के लिए गुड़ी पड़वा एक नए साल की शुरुआत को चिह्नित करता है। इस दिन महिलाएं बेहद खूबसूरत कपड़े पहनती हैं और खुद को बेहद सुंदर तरीके से तैयार करती हैं। जहां महाराष्ट्र में चमकीले रंग की गुढ़ियों को बनाकर उनकी पूजा की जाती है, वहीं देशभर में दुर्गा के नौ रूपों को अलग-अलग दिन पूजा जाता है। इस खास दिन पर पूजा के लिए आप महाराष्ट्रीयन तरीके से तैयार हो सकती हैं। यहां देखिए कुछ एक्ट्रेसेस के लुक्स-

वैसे तो महाराष्ट्रीयन लुक को लिए नौवारी साड़ी चाहिए होती हैं। इस साड़ी की लेंथ थोड़ी लंबी होती है, साथ ही ये दिखने में भी अलग होती है। लेकिन अगर आपके पास इस तरह की साड़ी नहीं है तो आप सिंपल सिल्क साड़ी को पहन सकती हैं, जिसमें थोड़ा चौड़ा बॉर्डर हो और फिर माधुरी के लुक की तरह हेयर और मेकअप से टिप्स लेते हुए तैयार हो सकती हैं। 

टीवी की सबसे चहीती बहू अनुपमा की तरह भी खुद को तैयार कर सकती हैं। अनुपमा की तरह है पफ्ड स्लीव्स वाला ब्लाउज पहनें और फिर गोल्ड जूलरी से खुद को तैयार करें। लुक में अनुपमा ने काफी सुंदर हेयरस्टाइल बनाया है, जो ओवरऑल लुक को हैवी दिखने में मदद कर रहा है।  

सिंपल दिखते हुए महाराष्ट्रीयन लुक चाहती हैं तो जेनेलिया से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस ने एक हैवी साड़ी के साथ खूबसूरत हेयर स्टाइल कैरी किया है। इसी के साथ उन्होंने मेटर की चूड़ियों संग हैवी कड़े पहने हैं और महाराष्ट्रीयन नथ पहन कर लुक पूरा किया है।  

अगर आप प्रॉपर महाराष्ट्रीयन लुक चाहती हैं तो अंकिता लोखंडे के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अंकिता ने इस लुक में चांद बिंदी से लेकर नौवारी साड़ी को कैरी किया है। मेकअप को सिंपल रखा है और जूलरी को पूरी तरह से हैवी रखा है। एक्ट्रेस का ये लुक देखने लायक है। 

गणेश चतुर्थी पर ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन लुक पाने के लिए चाहिए ये चीजें, दिखेंगी सबसे खूबसूरत