काजोल ने पहनी बिना फॉल लगी पतले कपड़े की साड़ी, यूं खुली एक्ट्रेस की पोल
Kajol Devgan Latest Look: काजोल हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए लाल साड़ी में दिखाई दी हैं। एक्ट्रेस ने पतले कपड़े की साड़ी को पहना है, एक फैन ने कमेंट में लिखा- बिना फॉल लगी साड़ी।

इस खबर को सुनें
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हाल ही में लाल साड़ी में अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए पहुंचीं। अभिनेत्री इस एथनिक आउटफिट में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी कि उन्होंने इस साड़ी को बहुत सारे लाल और सफेद मोती की चूड़ियों के साथ पेयर किया था। इस लुक को देखने के बाद हर किसी को फिल्म कभी खुशी कभी गम की भी याद आ गई। जहां एक तरफ काजोल के इस लुक को खूब प्यार मिला है तो वहीं एक्ट्रेस से एक बड़ी फैशन मिस्टेक हो गई है।
लुक देख आई 90s की याद
काजोल ने लाल रंग की साड़ी में फैंस को 90s की याद दिला दी। एक्ट्रेस ने इस खास मौके के लिए अपने बालों को स्ट्रेट स्टाइल में रखा था। वहीं ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया।

एक्ट्रेस ने पहनी बिना फॉल लगी साड़ी
खूबसूरत लुक की इंस्टाग्राम पर खूब तारीफ हो रही है वहीं एक गलती के कारण एक्ट्रेस ट्रोल हो सकती हैं। दरअसल, काजोल ने बिना फॉल लगी इस पतले कपड़े की साड़ी को कैरी किया है। जिसकी वजह से इसकी प्लीट्स भी अच्छे से सेट नहीं दिख रही हैं। फोटो देखने के बाद हो सकता है आपको सब कुछ सही लगे लेकिन इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पर डली इस वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस ने बिना फॉल लगी साड़ी को कैरी किया है।
साड़ी में क्यों जरूरी है फॉल
आदर्श रूप से साड़ी को फाल लगाए बिना नहीं पहना जाना चाहिए। हालांकि, अगर आप वास्तव में जल्दी में हैं, तो आप मोटे कपड़े की साड़ी को बिना फॉल के पहन सकते हैं। हालांकि यह सुनिश्चित करें कि आप सावधानी से चलें, और साड़ी का किनारा/हेम आपके पैरों के नीचे न आए। पतले और हल्के वजन वाले कपड़ों को निश्चित रूप से साड़ी फॉल की जरूरत होती है, वर्ना वह अच्छी तरह से ड्रेप, प्लीट और फॉल नहीं करेंगे। नेट की साड़ियों, शिफॉन और जॉर्जेट को अच्छी साड़ी फॉल के साथ मजबूत किया जाना चाहिए।
स्लिट ड्रेस में दिखा काजोल का बेहद खूबसूरत अंदाज, आप भी कर सकते हैं लुक फॉलो