Fashion Trend: फुल स्लीव ब्लाउज की इन डिजाइन को बिल्कुल ना करें मिस, वेडिंग सीजन में आएंगी काम
Full Sleeve Blouse Design: आने वाले वेडिंग सीजन में अगर आप सर्दियों से बचने के साथ ही स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इन हसीनाओं के फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। ये काफी खूबसूरत दिखेंगी।

दिवाली का सेलिब्रेशन बॉलीवुड में भी जमकर हुआ। पार्टीज से लेकर घर में दिवाली के सेलिब्रेशन में एक्ट्रेसेज का ब्यूटीफुल लुक देखने को मिला। खासतौर पर साड़ी के साथ हसीनाओं का फुल स्लीव ब्लाउज काफी खूबसूरत नजर आया। जिसे देखकर लड़कियां जरूर वेडिंग इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आने वाले वेडिंग सीजन में अगर आप सर्दियों से बचकर स्टाइलिश लुक चाहती है तो इन ब्लाउज डिजाइन को बिल्कुल ना करें मिस। आगे देखें फुल स्लीव ब्लाउज के खूबसूरत डिजाइन।

वेलवेट ब्लाउज
प्रीति जिंटा ने ब्लैक मखमली साड़ी के साथ मखमली फैब्रिक के ब्लाउज को चुना। जिसकी फुल स्लीव काफी खूबसूरत लग रही है। जूल नेकलाइन के साथ ही ये फैब्रिक आपको सर्दियों से बचाने में भी मदद करेगा। तो इस वेडिंग सीजन आप चाहें तो ब्लैक फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज तो मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं।

गोटा वर्क ब्लाउज
मौनी रॉय ने दिवाली सेलिब्रेशन के लिए गोटा पट्टी वर्क वाले फुल स्लीव ब्लाउज को सिल्क की साड़ी के साथ मैच किया है। जो कि काफी गॉर्जियस लग रहा है। फुल स्लीव पर बने गोटा वर्क वाले ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

राउंड नेकलाइन के साथ फुल स्लीव
अगर आप जूल नेकलाइन को नहीं पसंद करती हैं तो राउंड शेप के नेकलाइन के साथ फुल स्लीव ब्लाउज को कैरी करें। अनन्या पांडे का ये लुक काफी इंट्रेस्टिंग हैं। जिसे उन्होंने स्लीव पर कुंदन ब्रेसलेट के साथ मिक्स एंड मैच किया है। जिसे देखकर आप आसानी से स्टाइल टिप्स ले सकती हैं।
