Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनshahrukh khan daughter suhana khan prada hair clip price viral worth 46k

सुहाना खान ने फोटो में फ्लांट की हेयरक्लिप, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Suhana Khan: सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की और साथ में अपनी सबसे लक्जरी चीज भी दिखा दी। दरअसल, सुहाना खान ने हेयर क्लिप की फोटो शेयर की है। जिसकी कीमत सुन कहेंगे ‘हां ये तो सुहाना खान ही पहन सकती हैं।’

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 02:45 PM
हमें फॉलो करें

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्मों में कदम रख चुकी हैं। वहीं फैशन के मामले में भी वो किसी से कम नही है और बात जब लक्जरी की आए तो सुहाना खान का मुकाबला करना मुश्किल है। लेटेस्ट फोटोज से तो यहीं दिख रहा है। दरअसल, सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिसमे वो काफी गॉर्जियस लुक में दिख रही हैं। फ्रेंड के साथ फोटो देने के अलावा वो अपने बालों को भी फ्लांट कर रही हैं। जिसे देखने के बाद लोगों की नजर उनकी हेयर क्लिप पर पड़ी और सुर्खियों में आ गई।

सुहाना खान की ड्रैस और बैग ही नहीं हेयर क्लिप भी थी लक्जरी

फोटोज में सुहाना ने ग्रे कलर की बॉडी फिटिंग ड्रेस पहनी है। जिसकी ऑफ शोल्डर नेकलाइन इसे गॉर्जियस बना रही है। जिसके साथ मैचिंग हैंड बैग भी काफी कीमती है। लेकिन ड्रैस और बैग को छोड़िए। फोटो में दिख रहे ब्लैक कलर के हेयर क्लिप के बारे में जान लीजिए। दरअसल, ये हेयरक्लिप लक्जरी ब्रांड प्राडा (Prada)का है।

हेयरक्लिप की कीमत है खास

फोटो में अपनी हेयरक्लिप को फ्लांट कर रहीं सुहाना की ये लक्जरी ब्रांड प्राडा की इस हेयरक्लिप की कीमत है 48,561 रुपये। जिसे सुनकर हैरान होना लाजिमी है। हालांकि काफी सारे लोग सुहाना को इस ओरिजनल लेदर से बनी क्लिप लगाने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें