Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनRubina Dilaik latest look in Navy Blue and Golden Saree Fashion tips
नेवी ब्लू साड़ी में रुबीना दिलैक का चार्म, जानें उनके रॉयल स्टाइलिंग सीक्रेट्स

नेवी ब्लू साड़ी में रुबीना दिलैक का चार्म, जानें उनके रॉयल स्टाइलिंग सीक्रेट्स

संक्षेप: टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक का स्टाइल हमेशा चर्चा का विषय होता है, एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। नेवी ब्लू और गोल्डन साड़ी पहने उनका लेटेस्ट लुक काफी वायरल हो रहा है।

Fri, 17 Oct 2025 10:36 AMShubhangi Gupta लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

छोटे पर्दे की पॉपुलर अभिनेत्री रुबीना दिलैक अपने क्लासी फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनका नेवी ब्लू साड़ी लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें उन्होंने रॉयल और एलिगेंट स्टाइल को बखूबी पेश किया है। रुबीना का यह लुक पारंपरिक भारतीय परिधान को मॉडर्न टच के साथ कैरी करने का परफेक्ट उदाहरण है। ब्लाउज डिजाइन से लेकर हेयरस्टाइल और मेकअप तक, सबकुछ परफेक्ट है। उनका कॉन्फिडेंस, ग्रेस और फैशन सेंस हर आउटफिट में झलकता है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। अगर आप भी त्योहारी या शादी के सीजन में रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो रुबीना के इस अंदाज़ से कई स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

स्टाइलिंग टिप्स-

कलर चुनाव: नेवी ब्लू एक ऐसा रंग है जो हर स्किन टोन पर फबता है। यह कलर ना केवल एलिगेंट दिखता है बल्कि फेस्टिव और वेडिंग सीजन में भी परफेक्ट चॉइस है।

एम्ब्रॉइडरी ब्लाउज से बढ़ाएं ग्लैम: रुबीना ने अपनी साड़ी के साथ हैवी एम्ब्रॉइडरी वाला ब्लाउज टीमअप किया है जिसने लुक में रॉयल टच एड कर दिया है। आप भी सीक्वेन या जरी वर्क ब्लाउज चुनकर अपने लुक को और भी ज्यादा सुंदर बना सकती हैं।

हेयरस्टाइल भी हो खास: उन्होंने बालों में स्लीक बन बनाया और उसे फूलों से सजाया है जिससे साड़ी लुक और भी उभरकर सामने आया है। यह हेयरस्टाइल फेस को डिफाइन करता है और ग्रेसफुल अपीयरेंस भी देता है।

ये भी पढ़ें:दिवाली फैशन: फेस्टिव सीजन में छाया शिवांगी जोशी का लहंगा लुक

मेकअप में रखें बैलेंस: नेवी ब्लू साड़ी के साथ रुबीना ने न्यूड टोन मेकअप अपनाया। स्मोकी आईज और हल्का लिप शेड इस रंग के साथ परफेक्ट कॉम्बिनेशन बना रहा है।

ज्वेलरी का रखें खास ध्यान: रुबीना ने ज्वेलरी नहीं पहनी है लेकिन आप इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड, पर्ल ज्वेलरी या फिर टेंपल ज्वेलरी भी चुन सकती हैं।

फैशन क्वीन: रुबीना का यह नेवी ब्लू साड़ी लुक हर फैशन लवर के लिए इंस्पिरेशन है। अगर आप भी इस सीजन में रॉयल और एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो इन स्टाइलिंग टिप्स को जरूर अपना सकती हैं।

Shubhangi Gupta

लेखक के बारे में

Shubhangi Gupta
चार साल से भी ज्यादा समय से डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय शुभांगी गुप्ता लाइव हिंदुस्तान की वेब स्टोरीज टीम का हिस्सा हैं। एंटरटेनमेंट, फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े आर्टिकल लिखने में उनकी रुचि है। इनका उद्देश्य अपने लेखन से पाठकों को बांधे रखना है। लाइव हिंदुस्तान टीम के साथ जुड़ने से पहले ये अमर उजाला में काम कर चुकी हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।