राउंड शेप फेस है तो किस डिजाइन की ईयररिंग्स में दिखेंगी खूबसूरत
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के लिए खरीदने वाली हैं ईयररिंग्स को जान लें कि कौन सा शेप आपके चेहरे के साथ परफेक्ट दिखेगा और ट्रेडिशनल आउटफिट में आप खूबसूरत दिखेंगी।
परफेक्ट डिजाइन की ईयररिंग्स चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देती है। अगर आपका फेस राउंड है तो जरूरी नहीं कि सारे डिजाइन के ईयररिंग्स आप पर सूट करें। राउंड फेस शेप के लिए काफी सोच-समझकर ईयररिंग्स का चुनाव करना चाहिए। जिससे चेहरा और चौड़ा-बड़ा ना दिखकर स्लिम और लंबा दिखाई दे। इस काम में मदद करेंगी ये टिप्स, जिसमे आप जान पाएंगी कि कौन सी ईयररिंग्स की डिजाइन आपके राउंड शेप के साथ परफेक्ट बैठेगी।
हूप्स ईयररिंग्स
अगर आपका फेस गोल है तो बड़े गोल आकार के हूप्स ईयररिंग्स पहनने की बजाय अलग शेप के ईयररिंग्स को चुनें। चौकोर, ट्राएंगल जैसे शेप गोल फेस को पतला दिखाने में मदद करेंगे।
लांग ईयररिंग्स
जिन भी ईयररिंग्स की डिजाइन लांग होगी वो राउंड शेप के साथ परफेक्ट मैच होगी। इस तरह की ईयररिंग्स में चेहरा पतला और लंबा दिखता है। सबसे खास बात कि लांग ईयररिंग्स वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों कपड़ों के साथ फिट बैठती है।
स्टड
बड़े आकार के स्टड भी कुछ राउंड शेप फेस पर सही बैठते हैं। बस ध्यान देने की जरूरत है कि इनका आकार ना बहुत बड़ा हो और ना ही बहुत छोटा। साथ ही इसमे किसी भी तरह की लटकन ना हो।
ऐसे झूमके दिखेंगे खूबसूरत
अगर आपको झुमका पहनना पसंद है तो कुछ खास डिजाइन के ही झुमके को पहन सकती है। जैसे कि जिन झुमकों के नीचे का पोर्शन ऊपर वाले पोर्शन से बड़ा होता है। वो ठीक नहीं लगता लेकिन जिन झुमकों का ऊपर और नीचे का पोर्शन बराबर होता है, इस तरह के झुमकों में चेहरे का आकार फिट दिखता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।