Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनkarwa chauth 2025 saree draping with dupatta try 3 new unique style
करवा चौथ पर रेडी हो रहीं तो साड़ी के साथ चुनरी ड्रेप करने की ये 3 स्टाइल जरूर नोट कर लें

करवा चौथ पर रेडी हो रहीं तो साड़ी के साथ चुनरी ड्रेप करने की ये 3 स्टाइल जरूर नोट कर लें

संक्षेप: Karwa Chauth Saree Draping With Dupatta: करवा चौथ पर साड़ी के साथ दुपट्टा ड्रेप करना चाह रही हैं तो वहीं पुराना तरीका ना अपनाकर इन 3 यूनिक और न्यू स्टाइल में ड्रेप करें। नोट कर लें तरीका।

Tue, 7 Oct 2025 03:09 PMAparajita लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

करवा चौथ पर रेडी होने के लिए काफी सारी महिलाएं ट्रेडिशनल लुक कैरी करती हैं। खासतौर पर सिर पर चुनरी रखकर रेडी होना पसंद करती हैं। लेकिन साड़ी के साथ चुनरी को सही तरीके से ड्रेप करने का तरीका नही समझ आता। ऐसे में ये 3 ड्रेपिंग स्टाइल को जरूर फॉलो कर सकती हैं। जिसकी मदद से चुनरी को अलग से कैरी करने का झंझट नहीं रहेगा और आप फ्री होकर पूजा कर पाएंगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्लीट्स के साथ करें टक

साड़ी के साथ चुनरी कैरी करने का ये तरीका बेस्ट है। इसमे साड़ी की कमर वाली प्लीट्स बनाने के साथ ही चुनरी के एक हिस्से को टक कर लें। फिर चुनरी को घुमाकर लेफ्ट शोल्डर पर पिनअप करें। प्लीट्स बनाने के बाद बची हुई साड़ी को घुमाकर सीधा पल्लू क्रिएट करें। अब आप सिर पर पल्लू रखने के लिए साड़ी या चुनरी किसी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

पल्लू के नीचे शोल्डर पर लगाएं चुनरी

अगर आप चुनरी को सिर पर रखने के लिए किसी आसान ड्रेप की तलाश है। तो इस ड्रेपिंग आइडिया को ट्राई करें। इसमे साड़ी पहनने के बाद पल्लू को कंधे पर इन सेट करने से पहले चुनरी के एक हिस्से को पिन से फिक्स कर लें। अब पल्लू की प्लीट्स बनाएं और कंधे पर चुनरी के ऊपर ही इन से सेट कर लें। जैसे आमतौर पर किया जाता है। बस अब चुनरी के दूसरे सिरे को उठाकर दाहिने कंधे पर ले आएं और बीच का हिस्सा सिर पर पल्लू की तरह टिका लें।

सीधा पल्ला विद चुनरी

साड़ी के साथ दुपट्टे को ड्रेप करना है तो ये तरीका भी आसान है। इसे बनाने के लिए साड़ी की प्लीट्स को लेफ्ट साइड पर घुमाकर कमर पर टक कर करें और पल्लू को राइट साइड पर प्लीट्स बनाकर पिनअप करें। अब कमर के पास दुपट्टे की प्लीट्स बनाकर साड़ी की प्लीट्स के नीचे टक करें। चुनरी को घुमाकर दूसरे साइड से ले आएं और आगे की तरफ रखें। दुपट्टे को पिन से सेफ कर लें। बस जब पूजा में सिर पर रखना हो तो चुनरी को सिर पर रखकर पूजा करें। ये दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल भी काफी आसान है।

Aparajita

लेखक के बारे में

Aparajita
अपराजिता शुक्ला लाइव हिन्दुस्तान मैं बतौर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फैशन, ट्रैवल, हेल्थ एंड फिटनेस की खबरों पर उनकी अच्छी पकड़ है और पिछले 6 वर्षों से मीडिया में एक्टिव हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अपराजिता ने अमर उजाला में तीन साल काम किया है। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के साथ बी. कॉम में ग्रेजुएशन की डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद से ली है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।