Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनhow to look stylish and comfortable everyday even stay at home follow this 4 style tips

ऑफिस नहीं जाती तो क्या हाउसवाइफ भी हर दिन दिखेगी स्टाइलिश, बस करें ये 4 काम

How to look stylish everyday: हाउसवाइफ हैं तो हर दिन कंफर्टेबल कपड़ों को पहनकर भी स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखेंगी बस इन 4 इजी स्टेप को फॉलो करें। बिना समय गंवाए बदल जाएगा पूरा लुक।

ऑफिस नहीं जाती तो क्या हाउसवाइफ भी हर दिन दिखेगी स्टाइलिश, बस करें ये 4 काम
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 07:50 AM
share Share

घर में रहने वाली महिलाएं अक्सर खुद को वर्किंग वुमन से कमतर समझती हैं। उन्हें लगता है हर दिन वर्किंग वुमन को सजने-संवरने का मौका मिलता है लेकिन ऐसा नही है। घर में रहने वाली महिलाएं भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। दरअसल, घरेलू महिलाएं अपने कपड़े पहनने से लेकर सजने-संवरने के मामले में काफी ओल्ड फैशन ट्रेंड को फॉलो करती हैं। जिसकी वजह से वो ट्रेंडी और स्टाइलिश नहीं दिखती लेकिन अगर इन 4 स्टाइल टिप्स को फॉलो करेंगी तो हर दिन स्टाइलिश दिखेंगी। तो चलिए जानें क्या है वो टिप्स।

कपड़ों के पैटर्न पर दें ध्यान

हाउसवाइफ हैं तो क्या हुआ आप हमेशा बोरिंग कलर और पैटर्न के कपड़े ना पहनें। घर में पहनने के लिए भी ब्राइट कलर, बोल्ड प्रिंट्स या पैटर्न को चुनें। इससे आप ज्यादा ट्रेंडी लुक पा सकती हैं। साथ ही इन वाइब्रेंट कलर का असर मूड और फेस पर भी होता है और आप ज्यादा खुश, खूबसूरत दिखेंगी।

इस तरह पहनें कंफर्टेबल कपड़े

घर में काम के दौरान होने वाली परेशानी से बचने के लिए अगर आप कंफर्टेबल कपड़े जैसे नाइट सूट या नाइटी पहनती हैं तो इस आदत को छोड़ दें। बल्कि आजकल कई तरह के कंफर्टेबल कपड़े मार्केट में मिलते हैं, उन्हें पहनने पर फोकस करें। जैसे कफ्तान ड्रेस या कुर्ता, को-आर्ड सेट। इसमें भी तरह-तरह की डिजाइन आती है। जिसे आप खुद के कंफर्ट के हिसाब से चुन सकती हैं। इन कपड़ों को घर में पहनना शुरू कर देंगी तो कम एफर्ट में हमेशा स्टाइलिश दिखेंगी। साथ ही हसबैंड भी इंप्रेस रहेंगे आपसे।

एप्रेन जरूर पहनें

अच्छे एप्रेन पर पैसे इन्वेस्ट करें और किचन के डोर पर ही रखें। घर के कामों के दौरान एप्रेन जरूर पहनें। इससे आपके रेगुलर वाले कपड़े दाग-धब्बे और ज्यादा गंदे होने से बचेंगे। साथ ही कपड़ों से आने वाली मसाले, तेल और फूड की महक नहीं आएगी। और आप खुद की महक से महकेंगी।

एक्सेसरीज और जरूरी मेकअप प्रोडक्ट

हर दिन पहनने के लिए कुछ खूबसूरत ज्वैलरी जरूर रखें। नेकपीस, ईयररिंग्स, रिंग, चूड़ियां, कंगन, जो भी कुछ आपको पसंद है। जरूर बदल-बदल कर पहनें। इसके साथ ही ब्राइट या डार्क शेड की लिपस्टिक और हल्का सा गालों पर ब्लश जरूर लगाएं। ये दो मेकअप प्रोडक्ट आपके पूरे लुक को बदल देंगे और कितनी भी थकान के बाद जब आप शीशे के सामने खड़ी होंगी तो खुद की खूबसूरती को देख सारी थकान दूर हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें