Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनhariyali teej vrat 2024 ideas saree draping style for ladies to look stylish

हरियाली तीज पर ऐसे पहनेंगी साड़ी तो सारा ध्यान रहेगा पूजा में और दिखेंगी खूबसूरत

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के मौके पर महिलाएं व्रत रखने के साथ ही पूजा-पाठ करती हैं और सजती-संवरती है। तीज पर साड़ी पहनने वाली हैं तो इन तरीकों से पहनें, जिससे आपकी हैवी साड़ी भी आसानी से कैरी हो पाएगी और आपका सारा ध्यान पूजा में रहेगा।

हरियाली तीज पर ऐसे पहनेंगी साड़ी तो सारा ध्यान रहेगा पूजा में और दिखेंगी खूबसूरत
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 08:28 AM
हमें फॉलो करें

हरियाली तीज के मौके पर साड़ी पहनने वाली हैं तो इन ड्रैपिंग के तरीकों को जरूर आजमाएं। ये ना केवल आपको परफेक्ट बल्कि स्टाइलिश लुक देंगे। वहीं आप इस तरह से साड़ी पहनकर सारा ध्यान पूजा-पाठ में लगा पाएंगी। आमतौर पर त्योहारों के मौके पर महिलाएं ट्रेडिशनल साड़ी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन आदत ना होने की वजह से हैवी साड़ी संभालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में साड़ी के ये ड्रैपिंग तरीके बड़े काम आने वाले हैं।

लंबे पल्लू को करें ड्रैप

अगर आपकी साड़ी में पल्लू में खास एंब्रायडरी बनी है और आप उसे शो ऑफ करना चाहती हैं तो नीता अंबानी की तरह फ्रंट में पल्लू को घुटनों तक लंबा कर सकते हैं। इससे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन पल्लू को मिलेगा। सीधे पल्लू के साथ आपकी साड़ी भी फिक्स रहेगी और पूजा करना आसान होगा।

सीधा पल्लू

सीधा पल्लू यानी कंधे के राइट साइड से पल्लू को फ्रंट में कैरी करना। इस तरह का ड्रैप गुजराती और राजस्थानी लोगों के यहां ज्यादा होता है। लेकिन ये ड्रैपिंग स्टाइल साड़ी के पूरे डिजाइन को शो ऑफ कर लेती है और आप आसानी से सारे काम भी कर पाती हैं। हैवी साड़ियों के साथ ये लुक जंचता है। खास बात कि इस तरह आप सिर पर पल्लू भी आसानी से रख पाएंगी।

दूसरे हाथ पर करें फिक्स

साड़ी के पल्लू को ओपन प्लीट्स में पहन रही हैं तो पल्लू लेकर कंधे पर पिन करें और पल्लू के दूसरे सिरे को कंधे के अपोजिट साइड में हाथों पर लाकर कलाईयों पर फिक्स करें। ये लुक कॉफी रॉयल दिखता है और आपके लंबे पल्लू को भी आसानी से संभाल लेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें