Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनhairstyles for sweater turtleneck V neck round neck or hoodie to look attractive

स्वेटर पहन रहीं तो बनाएं ये हेयरस्टाइल, लोग हो जाएंगे दीवाने

Hairstyle For Winter Clothes: सर्दियों में स्वेटर पहनने के बाद हेयरस्टाइल के बारे में काफी सोचना पड़ता है। तो अलग-अलग डिजाइन के स्वेटर पर कौन सी हेयरस्टाइल जंचेगी ये रहीं पूरी डिटेल।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 04:53 PM
share Share
Follow Us on

सर्दियों में लड़कियों की सबसे पहली प्रॉब्लम कि हेयरस्टाइल कौन सी बनाएं। खासतौर पर स्वेटर पहनने के बाद खुले बाल वुलन कपड़ों में चिपकते हैं और फैले दिखते हैं। ऐसे में सही हेयरस्टाइल की तलाश हर लड़की को रहती है। जिससे कॉलेज या ऑफिस हर जगह बस लोग उसकी स्टाइल की तारीफ करें। अगर आप चाहती हैं कि वी नेक स्वेटर पहनें या फिर राउंड नेक, लेकिन स्टाइलिश नजर आएं तो इन हेयरस्टाइल को जरूर बना लें।

राउंड नेक स्वेटर के साथ

अगर आप राउंड नेक स्वेटर केवल इसलिए नहीं पहनती कि इसमे आपका लुक बोरिंग दिखता है तो जरा हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल को ट्राई करें। जिसमे आप सबसे ज्यादा हॉट एंड स्टाइलिश नजर आएंगी। बालों में आधे बालों को लेकर हाई पोनीटेल बनाएं और आगे से थोड़े से बालों की लट छोड़ दें। बाकी कुछ बाल पीछे छूटे रहेंगे। इस तरह की हाफ पोनीटेल स्टाइलिश दिखेगी।

हूडीज के साथ जंचेगी ये हेयरस्टाइल

अगर आप हुडीज इसलिए नहीं पहनती कि इसमे फेमिनिन लुक नहीं आता तो जरा हाई मेसी बन हेयरस्टाइल ट्राई करें। हाई मेसी बन आपके लुक को क्लासी और सेसी साथ में दिखाएगा।

टर्टलनेक

अगर आप ठंड से बचने के लिए ओवरसाइज वाले टर्टलनेक स्वेटर को पहनना पसंद करती हैं। लेकिन हेयरस्टाइल को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो मेसी हाई पोनीटेल बना लें। ये आपके बालों को समेटकर रखेगा और गॉर्जियस लुक देगा।

कॉलर या वी नेक

अगर आप कॉलर वाले स्वेटर पहन रहीं या फिर ऐसे स्वेटर जिनकी नेकलाइन वी है, तो ऐसे स्वेटर के साथ बालों को खुला रखें। लेकिन फ्रंट से साइड या फ्रंट पार्टीशन के साथ क्लिप की मदद से फिक्स करें। जिससे फ्रंट से ये फैले हुए ना नजर आएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें