Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनfashion tips lehenga to coat know easy ways to reuse old silk sarees purani silk saree ko istmaal karne ke tarike

अपनी पुरानी सिल्क की साड़ियों को पहनकर हो गई हैं बोर, रीयूज करने के ये तरीके हैं बेहद कमाल

Tips to reuse old silk sarees: अगर आपके वार्डरोब में भी लंबे समय से ऐसी कोई हैवी बॉर्डर्स वाली बनारसी सिल्‍क रखी हुई , जिसे फेंकने या किसी को देने का आपका बिल्कुल मन नहीं है तो उसे रियूज करने के लिए आप ये तरीके अपना सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 04:11 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप खुद को साड़ी लवर मानती हैं तो आपके कपड़ों की अलमारी में सिल्क की साड़ियों को रखने के लिए एक खास कोना जरूर बना हुआ होगा। दादी-नानी के जमाने से चली आ रही इन खूबसूरत रेशमी साड़ियों का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। यही वजह है कि पीढ़ी-दर-पीढ़ी ये रेशमी साड़ियां एक दूसरे के पास पहुंच जाया करती हैं। लेकिन भले ही आपकी साड़ी कितनी भी खूबसूरत क्यों ना हो, एक समय बाद आप उसे पहनकर बोर होने लगते हैं। अगर आपके वार्डरोब में भी लंबे समय से ऐसी कोई हैवी बॉर्डर्स वाली बनारसी सिल्‍क रखी हुई , जिसे फेंकने या किसी को देने का आपका बिल्कुल मन नहीं है तो उसे रियूज करने के लिए आप ये तरीके अपना सकते हैं।

साड़ी के ब्‍लाउज में लगाएं बॉर्डर

अगर आपके पास कोई अच्‍छी सिल्‍क की साड़ी है तो उसके ब्‍लाउज में इस बॉर्डर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। अगर बॉर्डर चौड़ा है, तो आप उसका यूज स्‍लीव्‍ज और नेकलाइन में भी कर सकते हैं।

लॉन्‍ग स्‍कर्ट में साड़ी का बॉर्डर

सिल्‍क की साड़ी के बॉर्डर को आप सिंपल लॉन्‍ग स्‍कर्ट को खूबसूरत बनाने के लिए यूज कर सकती हैं। इसके लिए आप स्‍कर्ट के घेर पर बॉर्डर लगाने के अलावा स्‍कर्ट की कलियां भी तैयार कर सकती हैं।

दुपट्टे को दें डिजाइनर लुक

अगर आप अपने सिंपल दुपट्टे को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं, तो उसके किनारों पर साड़ी का बॉर्डर लगाएं। साड़ी का बॉर्डर लगाने से हल्का दुपट्टा भी डिजाइनर लुक के साथ भारी लगने लगेगा।

कोट बनाने के लिए करें यूज

सिल्क फैब्रिक के कोट्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इन्‍हें आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी करके इंडो-वेस्टर्न लुक पा सकती हैं। अगर आपके पास कोई पुरानी सिल्क की साड़ी है, जिसके पल्लू पर सुंदर काम किया गया हो तो उससे आप ये कोट तैयार करवा सकती हैं।

प्लेन सूट में करें इस्तेमाल

अपने प्लेन सूट का लुक बदलने के लिए आप साड़ी के बॉर्डर को सूट के स्लीव्स, नेक और बैक में लगवा सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें