साड़ी वाला लुक परफेक्ट चाहिए तो जान लें कौन से फुटवियर पहनें
How To Choose Right Footwear With Saree: साड़ी का लुक पूरी तरह से परफेक्ट चाहिए तो सही फुटवियर पहनना जरूरी है। साड़ी के साथ किस तरह से सही मैचिंग की जाए कि लुक अट्रैक्टिव दिखे, ये 5 ट्रिक आपकी मदद करेगा।
साड़ी के साथ आमतौर पर फुटवियर चुनते समय महिलाएं लापरवाह होती हैं। उन्हें लगता है कि साड़ी में पैर तो दिखते नहीं तो फुटवियर कैसी भी पहन लो। लेकिन ये पूरी तरह से गलत है क्योंकि फुटवियर आपके ओवरऑल लुक को खूबसूरत बनाने का काम करता है। और, जब आप गलत मैचिंग वाले सैंडिल पहन लेती हैं तो पूरा लुक खराब हो जाता है। जब भी साड़ी पहननी हो तो इन 4 तरीकों से सही फुटवियर चुनें।

ब्लाउज से मैच करें
साड़ी के साथ जब भी फुटवियर मैच करना हो तो ब्लाउज से मैच करें। इसे सैंडविच मेथड कहते हैं। इस तरह से आप ब्यूटीफुल लुक पा सकती हैं और फुटवियर को मैच करना भी आसान हो जाएगा।
एक्सेसरीज के साथ करें मैच
अगर आपको स्पेशल लुक चाहिए तो अपनी एक्सेसरीज जैसे कि हैंडबैग के साथ मैच करें। पर्स और शूज की मैचिंग करना काफी कॉमन है और आप इसे साड़ी के साथ भी अप्लाई कर सकती हैं। ये परफेक्ट लुक देगा।
एंब्रायडरी से करें मैच
साड़ी पर हुई एंब्रायडरी के साथ फुटवियर मैच करें। गोल्डन, सिल्वर, कॉपर या जिस भी कलर की एंब्रायडरी हुई हो उसी कलर के फुटवियर पहनें।
साड़ी के मैचिंग के फुटवियर
इल्यूजन मेथड ट्राई करें और साड़ी के साथ मैचिंग फुटवियर को पहनें। वैसे तो हर साड़ी के साथ मैच करते फुटवियर रखना मुश्किल है। लेकिन किसी एक स्पेशल साड़ी के साथ आप चाहें तो मैचिंग फुटवियर पहन सकती हैं।
न्यूड शेड फुटवियर
अगर आप चाहती हैं कि बिना मेहनत के हमेशा परफेक्ट लुक मिले तो एक न्यूड शेड मीडियम हील वाली फुटवियर अपने पास जरूर रखें। ये हर साड़ी के साथ आसानी से मैच हो जाएगी।
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।