Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनdandiya nights outfit ideas to get ready in navratri 2024 know how to mix n match old clothes

डांडिया खेलने के लिए रेडी होना है तो इस तरह से करें कपड़ों को मिक्स एंड मैच, दिखेंगी स्टाइलिश

Navratri 2024: नवरात्रि के मौके पर गरबा और डांडिया तो सब एंज्वॉय करते हैं। लेकिन इस साल अगर आप नए चाईंया चोली नहीं खरीदना चाहती हैं तो इस तरह से कपड़ों को मिक्स एंड मैच कर रेडी हो जाएं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 05:06 PM
share Share

नवरात्रि का त्योहार 3 अक्टूबर से शुरू होगा। शारदीय नवरात्रि में डांडिया और गरबा नाइट्स का आयोजन खूब होता है। जिसमे लोग जमकर पार्टिसिपेट करते हैं। अगर आप इस बार डांडिया नाइट्स में पहनने के लिए नई चाइंया-चोली नहीं खरीदना चाहती हैं। तो हमारे पास परफेक्ट आइडिया है। जिसकी मदद से आप कुछ कपड़ों को मिक्स एंड मैच कर डांडिया वाले लुक में रेडी हो सकती हैं।

दुपट्टा खरीद सकती हैं

सिंपल से लंहगा चोली के साथ गोटा पट्टी, मिरर वर्क वाला दुपट्टा पहनकर डांडिया वाला लुक पाया जा सकता है। सबसे खास बात कि आप इस तरह के दुपट्टे को घर में भी आसानी से बना सकती हैं। बस किसी भी कलरफुल या प्लेन दुपट्टे पर मिरर और गोटा चिपका लें। तैयार है नवरात्रि वाइब्स देने वाला खूबसूरत दुपट्टा।

कलरफुल साड़ी के साथ करें गोटा वर्क ब्लाउज

घर में रखी किसी भी कलरफुल साड़ी के साथ गोटा वर्क वाले ब्लाउज को मैच कर सकती हैं। पिछले साल अगर आपने चईयां चोली को खरीदा है तो उसके ब्लाउज को कलरफुल साड़ी के साथ मैच कर पहनें। ये परफेक्ट लुक देगा।

मिरर वर्क वाला श्रग दिखेगा स्टाइलिश

साड़ी, लहंगा या फिर कुर्ता आप किसी के साथ ही शार्ट मिरर वर्क वाले श्रग को पेयर करें। सिंपल कलरफुल या पेस्टल कलर के कपड़ों के साथ ब्राइट कलर के श्रग को पहनें।

बांधनी साड़ी से बनाएं लहंगा

अगर आपके पास बांधनी प्रिंट की साड़ी है तो टेलर से बोलकर लहंगा सिलवा सकती हैं। इसमे गोटा-पट्टी और मिरर वर्क लगवाकर खूबसूरत लहंगा तैयार हो जाएगा।

तो इस बार नवरात्रि से पहले ही आप डांडिया में रेडी होने की तैयारी कर सकती हैं। जिससे बिना टेंशन डांडिया एंज्वॉय कर पाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें