हैवी हिप्स हैं तो कुर्ते की ये डिजाइन ना पहनें, जान लें कौन सा स्टाइल करेगा सूट avoid wearing these types of kurti in heavy hips know which kurta design looks good, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनavoid wearing these types of kurti in heavy hips know which kurta design looks good

हैवी हिप्स हैं तो कुर्ते की ये डिजाइन ना पहनें, जान लें कौन सा स्टाइल करेगा सूट

Style Tips: अगर आपकी बॉडी पियर शेप है यानी कि आपके हिप्स हैवी रहते हैं तो कुर्ता पहनते वक्त ध्यान रखें कि इन दो डिजाइन के कुर्ते भूलकर भी ना पहनें। जानें कौन सा कुर्ता हैवी हिप्स के साथ परफेक्ट लुक देता है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on

लड़कियां अक्सर कुर्ता पहनने को लेकर काफी लापरवाह रहती हैं। जिसकी वजह से उन्हें सही लुक और फिटिंग नहीं मिल पाती। क्योंकि हर बॉडी टाइप पर अलग डिजाइन के कुर्ते फबते हैं। अगर आपके हिप्स वाला बॉडी पार्ट्स ज्यादा हैवी है तो जान लें कौन से कुर्ते आपके ऊपर सूट करेंगे और परफेक्ट स्टाइलिश लुक देखने को मिलेगा। साथ ही कौन सा कुर्ता आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकता है।

हैवी हिप्स हैं तो कुर्ते की ये डिजाइन ना पहनें, जान लें कौन सा स्टाइल करेगा सूट

हैवी हिप्स पर ना पहनें ये कुर्ता

अगर आपका बॉटम वाला पार्ट भारी है यानी हिप्स हैवी है तो स्ट्रेट फिट कुर्ते को पहनना अवॉएड करें। क्योंकि इस तरह के कुर्ते में आपको काफी सारी एडजस्टमेंट करवाने की जरूरत पड़ेगी। शोल्डर और बस्ट एरिया अगर फिटिंग का होगा तो वेस्ट लाइन पर ये टाइट हो जाएगा और वेस्ट लाइन पर अगर फिटिंग सही है तो बस्ट एरिया से ढीला हो जाएगा। साथ ही स्ट्रेट कुर्ते में हिप्स पूरी तरह से कवर नहीं हो पाते और आमतौर पर अच्छा लुक नहीं मिलता।

शॉर्ट कुर्ती

शार्ट कुर्ती जो आपके हिप एरिया पर आकर खत्म हो जाती हैं। इस तरह के लेंथ में स्ट्रेट, फ्लेयर किसी भी डिजाइन की कुर्ती हैवी हिप्स होने पर बिल्कुल ना पहनें। ये सारा अटेंशन आपके हिप्स एरिया पर लाती हैं।

हैवी हिप्स के लिए ये कुर्ता डिजाइन ज्यादा खूबसूरत दिखेगा

ए लाइन कुर्ता

हैवी हिप्स वाली लड़कियों और महिलाओं को ए लाइन वाले कुर्ते पहनने चाहिए। इस तरह के कुर्तों की फिटिंग आपके बस्ट एरिया को हाईलाइट करेगी और हैवी हिप्स को साइड करेगी जिससे आपका ओवरऑल लुक परफेक्ट नजर आएगा।

Loading Suggestions...

अनारकली कुर्ता

हिप्स एरिया ज्यादा हैवी है बस्टे एरिया से यानी आपकी बॉडी पियर शेप है तो ऐसी बॉडी पर अनारकली कुर्ता भी खूबसूरत दिखता है। ये बस्ट एरिया के साथ आपके बॉडी को बैलेंस करता है और अटेंशन हिप्स से हटकर अपर बॉडी पर ज्यादा है।

Loading Suggestions...

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।