100 गोल्ड लीफ की मदद से तैयार की गई थी अनंत अंबानी की शेरवानी
Anant Ambani: अनंत अंबानी ने ग्रैंड वेडिंग के लिए 100 सोने की पत्तियों से सजी लाल रंग की शेरवानी पहनी। जिसकी पूरी डिटेल हैरान कर देगी। ये शेरवानी किसी आर्टपीस से कम नही है।
अनंत अंबानी की ग्रैंड वेडिंग में सबकुछ खास था। नीता अंबानी ने इंडिया के रिच ट्रेडिशन को पूरी दुनिया के सामने ऐसे पेश किया है कि सब देखते ही रह गए। इस वेडिंग को ग्रैंड बनाने में खास तरह के कपड़ों और ज्वैलरी का भी हाथ था। और केवल अंबानी लेडीज ही नहीं बल्कि अंबानी फैमिली के मेंस भी बेहद खास कपड़ों दिखें। दूल्हे राजा अनंत अंबानी की इस लाल रंग की शेरवानी की डिटेल मनीष मल्होत्रा ने शेयर की है। जिसे जानकर तो कोई भी हैरान रह जाएगा।
अनंत अंबानी की शेरवानी है खास
अनंत अंबानी के लिए तैयार इस शेरवानी में सोने की पत्तियों के साथ हाथ से गई महीन पेंटिंग शामिल है। जिसे भीलवाड़ा के कारीगरों में 600 घंटे में तैयार किया है। वहीं तीन एक्सपर्ट पिछवई कलाकारों ने 110 घंटों यानी 4 दिन से ज्यादा वक्त में सोने की पत्तियों का इस्तेमाल कर इसे पेंट किया है। अगर आप सोच रहे हैं कि इतनी मेहनत करके इस शेरवानी पर क्या बनाया गया है तो बता दें कि इस शेरवानी पर सदियों पुरानी पिछवाई पेंटिंग की गई है। जिसे असली सोने की परत लगाकर गोल्डन बनाया गया है।
क्या है ये पिछवाई पेंटिंग
पिछवाई पेंटिंग राजस्थान के नाथद्वार मंदिर से जुड़ी हुई है। जहां पर भगवान कृष्ण की पूजा होती है और इस पेंटिंग में भी कृष्ण भगवान की आकृतियों, गाय, फूल, पत्तियों को उकेरा जाता है। इस पेंटिंग को खासतौर पर कपड़े पर, हैंगिंग में बनाया जाता है। इस पेंटिंग का इतिहास 17वीं शताब्दी से शुरु हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।