गर्मियों में जरूर खरीद लें ये ट्रेंडी-कंफर्टेबल फुटवियर, इंडियन-वेस्टर्न दोनों पर चलेंगे
Trendy footwear in summer: गर्मियों में कूल एंड कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो इन 6 डिजाइन के फुटवियर को जरूर खरीद लें। ये आपके सूट-साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेसज और जींस जैसे कपड़ों के साथ परफेक्ट लुक देंगे।
गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और कपड़ों के साथ ही फ्लिप-फ्लॉप जैसे कंफर्टेबल और मौसम के हिसाब से फुटवियर भी बाहर आ गए हैं। गर्मियों में पैरों में हवा लगने वाले और हल्के फील होने वाले फुटवियर कंफर्टेबल रहते हैं। साथ ही इनकी डिजाइन अगर ट्रेंडी हो लुक परफेक्ट मिलता है। साल 2025 में कुछ खास डिजाइन के फुटवियर ट्रेंड करेंगे। जो अगर आपके पास नहीं है तो फौरन खरीद लें।

ब्लैक एंड व्हाइट, ग्रे स्नीकर्स
वैसे तो बात यहां गर्मियों के फुटवियर की हो रही लेकिन स्नीकर इस साल भी ट्रेंड में रहेंगे। वॉग के अनुसार ब्लैक एंड व्हाइट और ग्रे कलर के स्नीकर लुक को चिक बनाएंगे।
फ्लिपफ्लॉप या थांग सैंडल्स
फ्लिपफ्लॉप डिजाइन की सैंडल्स, इसे थांग सैडल्स भी कहते हैं। ये इस साल गर्मियों में ट्रेंड में रहेंगी। सबसे खास बात कि ये सैंडिल साड़ी, सूट से लेकर ड्रेसेज पर भी परफेक्ट लुक देंगी।
वोवेन डिजाइन पम्प्स और स्लिंगबैक्स
प्वाइंट डिजाइन के पम्प्स या स्लिंगबैक्स खरीदने वाली हैं तो उसमे वोवेन डिजाइन को चूज करें। जो इस साल ट्रेंड में रहेगी।
फ्लैट सैंडल्स
हर बार की तरह गर्मियों में क्रिसक्रॉस या पतली स्ट्रैप वाली फ्लैट फुटवियर ट्रेंड में रहेंगी। लेकिन इस साल लेदर ज्यादा लोग पसंद करने वाले है। तो फ्लैट सैंडल खरीदने से पहले ये डिजाइन जरूर चेक कर लें।
डिजाइनर लोफर्स
ऑफिस वियर और फॉर्मल लुक के लिए लोफर्स पसंद करती हैं तो आराम से पहनें। बस कुछ खास डिजाइन के लोफर्स ट्रेंड में रहेंगे।
क्लॉग सैंडल
क्लॉग सैंडल एक बार फिर फैशन में लौट रही हैं। तो वेस्टर्न ड्रेसेज या जींस के साथ पेयर करना चाहती हैं तो क्लॉग सैंडल्स को जरूर खरीद लें।
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।