Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Easy tips to tighten waist of jeans or pants at home instantly without sewing

कमर से ढीली जींस को मिनटों में करें ठीक, बिना सिलाई-कटाई के मिलेगी शानदार फिटिंग

  • अक्सर हमारे वॉर्डरोब में रखी जींस कमर से ढीली हो जाती है या कई बार हम बाजार से गलत साइज खरीद कर ले आते हैं। ऐसे में अगर आपको घर बैठे अपनी जींस को ठीक करना है तो हम आपके लिए कुछ आसान से हैक्स लेकर आए हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 01:44 PM
share Share

गर्ल्स हों या बॉयज दोनों के ही वॉडरोब में और कुछ हो या ना हो लेकिन जींस जरूर होगी। जींस पहनने में कंफर्टेबल भी होती है साथ ही फैशनेबल भी लगती है। लेकिन जींस के साथ एक प्रॉब्लम भी है। चूंकि ये रेडीमेड ही अवेलेबल रहती है इस वजह से कई बार इसकी फिटिंग को लेकर इश्यू हो जाता है। कई बार गलत साइज खरीदने की वजह से या वजन घटने की वजह से इसकी फिटिंग वेस्ट पर से काफी लूज हो जाती है। ऐसे में इसे महंगे दामों में या तो ऑल्टर कराया जाए या यूं ही वॉर्डरोब में रखा रहने दिया जाए। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपनी लूज जींस को भी कैरी कर सकते हैं।

रिबन से टाइट करें जींस

ढीली जींस को बिना सिलाई किए टाइट करने के लिए आप रिबन का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि याद रहे अगर आपके पास हल्की ढीली जींस है तब तो इसे टाइट करने के लिए रिबन का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ज्यादा ढीली जींस पर यह फार्मूला काम नहीं करेगा। इसके जींस के कलर का रिबन सेलेक्ट करें। फिर इसकी मदद से जींस के एक्स्ट्रा घेरे को बांधने का काम करें।

लूप से निकालें बटन

जींस को टाइट करने का यह आइडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस आइडिया को बटन थ्रू लूप नाम दिया गया है। इस आईडिया के जरिए जींस को टाइट करने के लिए सबसे पहले कमर पर लगे जींस के बटन को उसके बगल में बने बेल्ट के लूप से बाहर निकलें। अब जींस के बटन को बंद करें। ऐसा करने जींस की कमर कम से कम 1- 2 इंच टाइट हो जाएगी।

रुमाल का करें इस्तेमाल

अपनी ढीली-ढाली जींस को फिटेड बनाने के लिए आप अपने रुमाल का भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए बस जींस में बने दो लूप्स में रुमाल डालकर अच्छे से गांठ बांध लीजिए। ये देखने में भी काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है। आप जींस की दोनों साइड्स में ऐसा कर सकते हैं ये आपको काफी फैंसी लुक देगा।

गर्म पानी से धोएं जींस

अगर पूरी जींस ढीली है तो इसे हल्का टाइट करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए बस गर्म पानी में जींस को भिगोकर थोड़ी देर के लिए रख दें। इसके बाद इसे निचोड़कर वाशिंग मशीन के ड्रायर में सूखने के लिए डाल दें। गर्म पानी में धोने से और फिर ड्रायर में सुखाने से जींस का फैब्रिक हल्का सा सिकुड़ जाएगा जिससे यह टाइट हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें