Summer Hacks: छोटे से बाथरूम में होने लगती है घुटन, आजमा कर देखें ये टिप्स बनी रहेगी ताजगी
- छोटे से बाथरूम में अक्सर गर्मी की वजह से घुटन और बदबू की प्रॉब्लम बनी रहती है। अगर आप भी इसे फेस कर रहे हैं तो आज की ये टिप्स आपके बड़े काम आने वाली हैं।
घर के बाथरूम अक्सर छोटे ही रहते हैं। खासतौर से शहरों के रेंटेड अपार्टमेंट्स के बाथरूम तो इतने छोटे होते हैं कि उनमें थोड़ी देर रुकना भी भारी रहता है। ऐसे में नॉर्मल मौसम में तो फिर भी कोई खास परेशानी नहीं होती लेकिन गर्मियों में छोटे से बाथरूम में घुटन और बदबू की प्रॉब्लम होने लगती है। अब बाथरूम के इस्तेमाल से तो बचा जा नहीं सकता तो क्यों ना इस प्रॉब्लम को ही सॉल्व किया जाए। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपके बाथरूम में घुटन कम होगी और आप आराम से नहा सकेंगे।
बाथरूम में लगवाएं एग्जॉस्ट फैन
बाथरूम की गर्मी को दूर करने के लिए बाथरुम में एग्जॉस्ट फैन लगवाना सबसे फायदेमंद है। बाथरूम का इस्तेमाल करने से कुछ समय पहले एग्जॉस्ट फैन को चला दें। इससे बाथरूम में मौजूद गर्मी बाहर निकल जाएगी। एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करने से बाथरूम में होने वाली घुटन की समस्या से तो छुटकारा मिलेगा ही, इसके साथ ही गर्मी बाहर निकल जाने की वजह से ठंडक भी बनी रहेगी।
बंद रखें बाथरूम की लाइट
जब बाथरूम का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, उस दौरान बाथरूम की लाइट को बंद ही रखें। लाइट हीट प्रोड्यूस करने का काम करती है। ऐसे में लाइट जला के रखने पर बाथरूम में बेवजह की गर्मी बढ़ेगी जो घुटन की समस्या को और भी बढ़ा सकती है। इसलिए कोशिश करें कि बाथरूम के इस्तेमाल करने के बाद लाइट को तुरंत ऑफ करें, जरूरत पड़ने पर ही दोबारा इसे जलाएं।
बॉथरूम फ्रेशनर का करें इस्तेमाल
जब बाथरूम में गंदी स्मेल आती है तो इससे घुटन की समस्या और भी बढ़ जाती है। इसलिए घुटन और बदबू की समस्या से छुटकारा चाहते हैं, तो बाथरूम को साफ सुथरा रखें। बाथरूम की गंदी स्मेल को हटाने के लिए एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करें। जब बाथरूम की गंदी स्मेल दूर होगी और हवा में ताजगी आएगी तो घुटन अपने आप कम हो जाएगी।
थोड़ी देर के लिए खुला रखें दरवाजा
यूं तो अक्सर लोग अपने बाथरूम के दरवाजे को बंद करके रखते हैं। लेकिन जब दरवाजा पूरे टाइम बंद रहता है तो इससे भी बाथरूम के अंदर की गर्मी बढ़ती है और घुटन होने लगती है। इसलिए दिन में या शाम के वक्त कुछ समय के लिए बाथरूम के दरवाजे को खुला छोड़ दें। इससे बाथरूम के अंदर की नमी की स्मेल खत्म होगी और बाथरूम थोड़ा ठंडा भी हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।