Monsoon Hacks: बरसात के मौसम में अलमारी से आ रही सीलन की गंदी बदबू, इन घरेलू टिप्स से करें दूर
- बरसात के मौसम में अक्सर सीलन का सामना करना पड़ता है। कई बार अलमारी में रखे कपड़ों से भी सीलन की गंदी बदबू आने लगती है। आज हम आपको कुछ घरेलू टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी।
बरसात का मौसम अक्सर अपने साथ काफी सारी परेशानियां भी फ्री में लाता है। इन्हीं में से एक बहुत कॉमन प्रॉब्लम है सीलन की बदबू। बरसात के मौसम में घर के कई हिस्सों से सीलन की बदबू आना बहुत नॉर्मल सी बात है। आपने नोटिस किया होगा कि इस मौसम में अक्सर घर में रखी अलमारी से भी सीलन की अजीब सी बदबू आने लगती है। इस वजह से अलमारी में रखे साफ-सुथरे कपड़े भी गंदा स्मेल करने लगते हैं। ऐसे में अलमारी को कितना भी कर लिया जाए सीलन की बदबू पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं लेती। अगर आप भी ऐसी ही परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ आसान सी टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी अलमारी से आ रही सीलन की बदबू से मिनटों में छुटकारा पा सकेंगे।
कपूर की गोलीयों का करें इस्तेमाल
अलमारी से आ रही सीलन की बदबू से छुटकारा पाने के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले अलमारी में रखे कपड़ों को धूप में फैला दें, जिससे कपड़ों की नमी दूर हो जाएगी। अलमारी से बदबू को हटाने के लिए सबसे पहले अलमारी को सूखे कपड़े की मदद से अच्छे से पोंछ लें। अब अलमारी में पेपर या मैट बिछाएं और इसके ऊपर ही कपड़ों को रखें। कपड़ों के बीच-बीच में कपूर की गोलियां भी डाल दें। ऐसा करने से सीलन की गंदी बदबू तुरंत दूर हो जाएगी।
कॉफी बींस से दूर करें बदबू
अलमारी से सीलन की बदबू को भगाने के लिए कॉफी बींस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी बींस में किसी भी तरह की नमी और बदबू को सोखने की क्षमता होती है। अगर आपकी अलमारी से सीलन की बदबू आ रही है तो रात के समय एक कटोरी में कॉफी बींस भर कर अलमारी में रख दें। सुबह होने तक कॉफी बींस अलमारी की सारी सीलन और बदबू को सोक कर लेगी। इसके साथ ही अलमारी से कॉफी बींस की भीनी खुशबू भी आने लगेगी।
बेकिंग सोडा या सिरके से दूर भगाएं नमी
अलमारी की नमी और बदबू को दूर भगाने के लिए बेकिंग सोडा या सिरके का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन दोनों में ही किसी भी तरह की बदबू को काटने की ताकत होती है। इसके लिए बस आपको एक कटोरी में बेकिंग सोडा या सिरका भर कर, सारी रात के लिए अलमारी में छोड़ देना है। सुबह तक अलमारी की सीलन और बदबू खत्म हो जाएगी।
नैफ्थलीन बॉल्स रखें
मार्केट में नैफ्थलीन बॉल्स आसानी से मिल जाती हैं। अगर अलमारी में सीलन की बदबू आ रही है तो नैफ्थलीन बॉल्स को अलमारी के हर कोने में रख दें। नैप्थलीन बॉल अलमारी और अलमारी में रखे कपड़ों की नमी और बदबू को सोख लेती है। इसके साथ ही यह बैक्टीरिया को भी दूर रखने का काम करती है। हालांकि नैफ्थलीन बॉल्स को रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह बच्चों की पहुंच से दूर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।