बारीक से बारीक सुई में मिनटों में डाल देंगी धागा, जरूर जान लें ये 4 मजेदार ट्रिक्स
- सुई में धागा डालना अपने आप में टेढ़ी खीर है। खासतौर से बढ़ती उम्र के साथ जैसे-जैसे आंखें कमजोर होती जाती हैं ये काम और मुश्किल हो जाता है। तो चलिए इस काम की आसान बनाने की ट्रिक्स जानते हैं।
भले ही आपके घर में सिलाई मशीन हो या ना हो, सुई-धागा तो आज भी लगभग हर घर में मिल जाएंगे। कपड़े की सिलाई खुल गई हो या शर्ट का टूटा हुआ बटन लगाना है, इन छोटे-मोटे कामों के लिए झट से सुई धागा निकाल लिया जाता है और आसानी से काम हो जाता है। हालांकि काफी लोग ऐसे हैं जो सुई-धागे की मदद से सिलाई तो आसानी से कर लेते हैं लेकिन जब बारी आती है सुई में धागा डालने की तो ये उनके लिए मुश्किल काम हो जाता है। अगर आप भी ऐसे लोगों की लिस्ट में से एक हैं तो आज हम आपके लिए कुछ मजेदार ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से बारीक से बारीक सुई में भी धागा डाल सकते हैं।
नेल-पॉलिश का करें इस्तेमाल
अगर आपको सुई में धागा डालने में प्रॉब्लम हो रही है तो नेल पॉलिश का ये मजेदार हैक आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए ब्रश में थोड़ा सी नेल पेंट लगाकर इसे धागे के ऊपरी हिस्से में हल्का सा लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से धागा कड़ा हो जाएगा। अब जब आप इसे सुई में डालेंगे तो ये आसानी से चला जाएगा।
टूथपेस्ट की मदद से डालें धागा
सुई में धागा डालने के लिए टूथपेस्ट की भी मदद ली जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले उंगलियों में थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर इसे धागे पर लगा दें। अब इसे सूखने के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से धागा थोड़ा कड़ा हो जाएगा। अब आप इसे आसानी से बारीक से बारीक सुई में डाल सकते हैं।
टूथब्रश का करें इस्तेमाल
सुई में धागा डालने के लिए टूथब्रश का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक टूथब्रश लें। अब इसकी एक ब्रिशल पर धागे को रखकर, सुई को इसके पास सटा दें। अब ब्रश को हल्का सा प्रेस करें। ऐसा करते ही धागा आसानी से सुई के अंदर चला जाएगा। अब बस धागे को पकड़कर खींच लें।
पतले तार का करें इस्तेमाल
सुई में धागा डालने के लिए आप किसी पतले तार वाले स्क्रब यानी जूने की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले जूने का एक तार निकाल लें और उसे सुई में डाल दीजिए। अब इसके दोनों सिरों को पकड़कर लूप बना लीजिए। अब इस लूप में धागे को डालिए और फिर तार को खींचते हुए निकाल दीजिए। ऐसा करने से धागा आराम से सुई के अंदर चला जाएगा।
( Image Credit: Pinterest)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।