Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़diy hacks how to fix seal of rubber on refrigerator door at home fridge ki rubber kaise thik kare

फ्रिज के दरवाजे की रबर हो गई है ढीली तो चुटकियों हो जाएगी ठीक, जान लें ये कमाल की ट्रिक

DIY Hacks: फ्रिज के दरवाजे की रबर ढीली हो गई है और सारी ठंडी हवा बाहर निकल जाती है तो घर में ही बहुत आसानी से इसे ठीक किया जा सकता है। जान लें गैस्केट को ठीक करने का आसान तरीका।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 08:55 AM
share Share

फ्रिज कई बार पूरी तरह से ठंडा नहीं होता और खाने-पीने का सामान खराब होने लगता है। जिसकी वजह फ्रिज के दरवाजे में लगी रबर होती है। जिसे गैस्केट कहते हैं। गैस्केट ढीला होने की वजह से फ्रिज की सारी ठंडी गैस बाहर निकल जाती है और फ्रिज में ठंडक नहीं रह जाती है। सबसे पहले तो जानना जरूरी है कि आखिर कैसे जानें कि फ्रिज के दरवाजे की रबर ढीली हो गई है। उसके बाद ढीली रबर को सही करने का तरीका जानें।

कैसे जानें कि फ्रिज की रबर यानी गैस्केट हो गई है ढीली

फ्रिज में ठंडक नहीं टिकती तो फ्रिज की रबर को चेक करें। रबर यानी गैस्केट चेक करने के लिए फ्रिज के बंद दरवाजे में कागज डालने की कोशिश करें। अगर कागज बंद दरवाजे में घुस जाता है तो इसका मतलब है कि फ्रिज के दरवाजे की रबर ढीली है। अब जानें गैस्केट यानी फ्रिज के दरवाजे की ढीली रबर को टाइट करने के लिए कमाल का हैक।

फ्रिज के दरवाजे की ढीली रबर को टाइट करने के टिप्स

-सबसे पहले किसी लिक्विड सोप को पानी में घोल लें। फिर टूथब्रश की मदद से दरवाजों में लगी रबर को अच्छी तरह से साफ कर लें।

-जिससे कि रबर के बीच में जमी गंदगी आसानी से साफ होकर निकल जाए।

-उसके बाद कपड़े से पानी को पोछ दें।

-फिर हेयर ड्रायर की मदद से फ्रिज की रबर को अच्छी तरह से सुखाएं और गर्म करें। ऐसा करने से रबर गर्माहट पाकर वापस अपने शेप में आ जाएगी और फ्रिज में अच्छी तरह से चिपकने लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें