व्हाइट टीशर्ट पर ढेर सारे डिजाइन बनाकर तैयार करें वैरायटी के कपड़े, खूब बचेंगे पैसे
Diy hack to reuse white t shirt: पैसे बचाने हैं तो हर बार किसी भी त्योहार या इवेंट पर स्लोगन वाली नई टीशर्ट खरीदने की बजाय एक सिंपल व्हाइट टीशर्ट खरीद लें और इस तरह पैच वर्क वाली डिजाइन चिपकाएं। काम आएगा ये नुस्खा।

आजकल कस्टमाइजेशन का जमाना है। होली, दिवाली से लेकर हर स्पेशल मौके पर बच्चों को खास तरह के कपड़े पहनाने पड़ते है। ऐसे में कई बार बजट का बैंड बज जाता है। अगर अपने बच्चे को हर मौके के लिए स्पेशल कपड़े पहनाने के साथ ही पैसे की भी बचत करना चाहते हैं तो इस DIY हैक को जरूर जान लें। कैसे एक ही व्हाइट टीशर्ट पर अलग-अलग डिजाइन को बनाकर कई मौके के लिए कपड़े तैयार किए जा सकते हैं।
व्हाइट टीशर्ट पर बनाएं डिजाइन
मार्केट में प्लेन व्हाइट टीशर्ट बड़े ही आसानी से कम रेट में मिल जाती हैं। बस आप बच्चे या बड़े किसी के भी साइज की टीशर्ट खरीदकर रख लें। अब जब भी कोई स्पेशल ओकेजन बर्थडे, होली, दिवाली, रक्षाबंधन, स्कूल के स्पेशल डे पर कोई ड्रेस पहनकर जानी हो। तो मार्केट से कागज के खास तरह के डिजाइन खरीद लाएं। बस इन डिजाइन को टीशर्ट पर फिक्स कर लें। जान लें फिक्स करने का तरीका।
कागज का पैच कपड़े पर लगाने का हैक
वैसे तो कई बार पैच वर्क भी मिल जाते हैं। लेकिन कागज के पैच आसानी से रिमूव हो जाते हैं। बस कागज के पैच को क्लिंज फिल्म वाली प्लास्टिक पर रैप करें। टीशर्ट के ऊपर रखें और ऊपर से बटर पेपर रखकर प्रेस चलाएं। हॉट आयरन की मदद से प्लास्टिक फिल्म पिघल कर कपड़े पर पैच को स्टिक कर देती है। बस ये खास टीशर्ट मौके पर पहनने के लिए रेडी है।
फिर से कर सकते हैं रीयूज
जब अगली बार पहनना हो तो टीशर्ट को धो दें। ऐसा करने से कागज का पैच निकल जाता है और उसी प्रोसेस से दूसरा पैच लगा सकते हैं। हैं ना कमाल का आइडिया?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।