Cleaning Hacks: बेड और सोफे के नीचे जमी रहती है धूल, बिना फर्नीचर हटाए ऐसे करें घर के कोने-कोने की सफाई
- घर के कोने-कोने की सफाई करना बहुत ही चैलेंजिंग काम है। खासतौर से बेड और सोफे जैसे भारी-भरकम फर्नीचर के नीचे तो बरसों से धूल जम जाती है लेकिन उसे साफ करना आसान नहीं होता। आज हम आपको इसी से जुड़े क्लीनिंग हैक्स बताने वाले हैं।
हर किसी को अपना घर साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज ही पसंद आता है। अक्सर घर की महिलाएं इसे चमकाने में लगी भी रहती हैं। खुले हुए फर्श, दीवार और दरवाजे-खिड़कियों की सफाई तो आसानी से हो जाती है। लेकिन जब बेड या दीवान के नीचे और सोफे के नीचे सफाई करनी होती है तब नानी याद आ जाती है। फर्नीचर इतने भारी-भरकम होते हैं कि उन्हें हटाकर तो सफाई करना लगभग नामुमकिन होता है, और नीचे स्पेस कम होने की वजह से हाथ भी ठीक से नहीं पहुंच पाता। ऐसे में घर की ठीक से सफाई नहीं हो पाती। बेड और सोफे जैसे फर्नीचर के नीचे बरसों की धूल जमा हो जाती है। आज हम आपको आसान सी टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपके घर के कोने-कोने की सफाई हो जाएगी वो भी बिना फर्नीचर इधर-उधर किए।
डंडे और सूखे कपड़े का करें इस्तेमाल
बेड, दीवान या सोफे के नीचे की सफाई के लिए आप डंडे और सूखे कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। डंडे में बांधकर कपड़े को किसी भी सामान के नीचे कोने-कोने तक पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए आपको एक लंबे डंडे की जरूरत पड़ेगी। डंडा बहुत ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए नहीं तो क्लीनिंग में दिक्कत होगी। डंडे के अगले हिस्से में एक सूखे कपड़े को बांध लें। अब इसकी मदद से बेड दीवान और सोफे के नीचे की धूल-मिट्टी और जाले को साफ करें। इस उपाय से बेड, दीवान और सोफे के नीचे की गंदगी काफी हद तक साफ हो जाएगी।
गीले कपड़े से साफ करें बची हुई धूल
सूखे कपड़े का इस्तेमाल करके कोने-कोने से जाले और धूल तो निकल जाएंगे लेकिन इससे पूरी क्लीनिंग नहीं हो पाएगी। पूरी क्लीनिंग के लिए आपको सूखे कपड़े से सफाई करने के बाद गीले कपड़े से बची हुई धूल को क्लीन करना चाहिए। इसके लिए डंडे के अगले हिस्से में गीले कपड़े को बांध लें। अब इसे कोने-कोने में ले जाकर रगड़ते हुए सफाई करें। इससे बची हुई गंदगी अच्छे से साफ हो जाएगी और आपको सोफा या दीवान को हटाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल
कोने-कोने की गंदगी को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बिना सामान हटाए, सोफे, दीवान और बेड के नीचे की गंदगी को क्लीन करने के लिए वैक्यूम क्लीनर के नोजल को थोड़ा लंबा करें। अब इसे बेड या सोफे के नीचे डालकर क्लीनिंग करें। कोने-कोने की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर में अटैच्ड ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे छोटी-छोटी जगह पर छिपी गंदगी भी अच्छे से साफ हो जाएगी।
माइक्रोफाइबर डस्टर से साफ करें गंदगी
अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो आप कोने-कोने की सफाई के लिए माइक्रोफाइबर डस्टर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। माइक्रोफाइबर डस्टर से सफाई करने के लिए आपको एक डंडे की जरूरत पड़ेगी। डंडे के अगले सिरे में माइक्रोफाइबर डस्टर को बांध दें। अब इसे बेड, दीवान या सोफे के नीचे कोने-कोने ले जाकर क्लीन करें। यह डस्टर कोने-कोने की धूल को खींच लेता है और डीप क्लीनिंग का काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।