घर में तुलसी का पौधा लगाने पर मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे, जानिए क्यों है जरूरी
- तुलसी का पौधा घर में लगाने का महज धार्मिक महत्व ही नहीं होता बल्कि इसके कई अन्य फायदे भी होते हैं। आज हम आपको इन्हीं जबरदस्त फायदों के बारे में बताने वाले हैं।
हिंदू धर्म में कई पेड़-पौधे हैं, जिन्हें धार्मिक रूप से बहुत ही पवित्र माना गया है। लेकिन तुलसी के अलावा शायद ही कोई दूसरा पौधा हो, जिसे स्वयं भगवान का रूप मानकर पूजा जाता हो। हिंदू धर्म को मानने वाले लगभग हर एक घर में आपको तुलसी का पौधा लगा हुआ मिल जाएगा। इसके धार्मिक महत्व तो हैं ही लेकिन साथ में ये आपकी सेहत और रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में भी काफी फायदेमंद है। अगर अभी तक आपने अपने घर में तुलसी का पौधा नहीं लगाया है तो जरूर लगा लें क्योंकि आज हम आपको इससे जुड़े ढेर सारे फायदों के बारे में बताने वाले हैं।
हवा को करे नेचुरली प्यूरीफाई
तुलसी के पौधे को अपने घर के आंगन में लगाने का एक फायदा यह भी है कि ये हवा के शुद्धिकरण का काम करता है। दरअसल तुलसी का पौधा उन पौधों में से एक है जो लगभग चौबीसों घंटे ही ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। ऐसे में ये प्रदूषित हवा को नेचुरली प्यूरीफाई और फ्रेश बनाए रखने का काम करता है। हवा में घुली कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, मोनोऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों को एब्जॉर्ब करने में भी तुलसी का पौधा बड़ा ही कारगर है।
तनाव से दिलाए राहत
तुलसी का पौधा जिस भी स्थान पर लगा होता है, वहां एक खास तरह की खुशबू और अरोमा फैल जाता है। ये वातावरण में ऐसी ताजगी बनाए रखता है जो मूड फ्रेश रखने और दिमाग को तरोताजा बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा नियमित रूप से तुलसी के पत्तों का काढ़ा पीने से भी दिमाग शांत बना रहता है और शरीर की थकान भी दूर होती है।
सेहत के लिए नहीं वरदान से कम
तुलसी का पौधा घर में लगाने से आपकी सेहत को भी ढेरों फायदे मिल सकते हैं। आयुर्वेद में भी तुलसी के गुणों का खूब बखान किया गया है। ऐसे में रोजाना यदि आप तुलसी के पौधे से कुछ पत्तियां तोड़कर चबा भर लेते हैं, तो ये आपको मौसमी बीमारियों जैसे खांसी और जुकाम से बचाता है। इसके साथ ही तुलसी के पत्तों का नियमित रूप से सेवन कैंसर, हार्ट संबंधी बीमारियां, सांस से रिलेटेड प्रॉब्लम्स और त्वचा संबंधी रोगों में भी लाभ पहुंचा सकता है। वायरल फीवर होने पर तुलसी के पत्तों का काढ़ा पीने पर भी कुछ राहत मिल सकती है।
मच्छरों को भगाए दूर
अपने औषधीय गुणों के अलावा भी तुलसी के पौधे को घर में लगाने के ढेरों फायदे हैं। अगर आपके घर में भी मच्छरों का आतंक मचा रहता है तो केमिकल बेस्ड हार्मफुल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बजाए आप तुलसी के पौधे की मदद ले सकते हैं। दरअसल तुलसी के पौधे में मॉस्किटो रेपेलेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जिसकी वजह से जहां भी तुलसी का पौधा लगा होता है वहां मच्छरों का आना-जाना कम हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।