आईलाइनर से लगाएं व्यक्तित्व का पता, जानिए क्या कहती है आपकी पर्सनैलिटी
- आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लड़कियां आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लगाने के तरीके से पर्सनैलिटी का भी पता लगाया जा सकता है। जानिए कैसे-
वैसे तो आंखे शरीर बहुत कुछ बयां करती हैं। ये शरीर का वह अंग है जिस पर सबसे पहले लोगों का ध्यान जाता है। इन्हें खूबसूरत और आकर्षित बनाने के लिए महिलाएं आईलाइनर और काजल का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में आंखों का हाव-भाव आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है। हर महिला का आईलाइनर लगाने का अपना एक स्टाइल होता है। ऐसे में यहां जानिए आईलाइनर लगाने का तरीका आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या कहता है।
स्मोकी आईलाइनर
ज्यादातर एक्ट्रेस इस तरह के आईलाइनर को लगाना पसंद करती हैं। इस तरह का आईलाइनर बताता है कि आप एक विद्रोही हैं और आपको खुशी महसूस करने के लिए किसी के साथ की जरूरत नहीं है। आप जीवन के किसी भी पहलू में पारंपरिक रास्ते पर चलना पसंद नहीं करती। इस तरह का आईलाइनर लगाने वाली महिलाएं अपनी शर्तों पर जीवन जीती हैं और किसी भी तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करतीं।
ग्लिटरी आईज
इस तरह का आई मेकअप या फिर आईलाइनर लगाने वाली महिलाएं अपने जीवन में अनोखी और नई चीजें आजमाने से नहीं डरतीं। इस तरह की आंखे पसंद करने वाले अपनी सच्ची भावनाओं को व्यक्त करने में शर्माते नहीं हैं।
विंग्ड आईलाइनर
इस तरह के आईलाइनर को लगाना खास पसंद किया जाता है। ऐसे स्टाइल में अपनी आंखों को सजाने वाले लोग हर चीज को बारीकी से देखना पसंद करते हैं। इस लाइनर को लगाने वाले लोग अपने आप किसी भी व्यक्ति के वास्तविक स्वभाव को तुरंत जान सकते हैं।
बोल्ड और मोटा आईलाइनर
इस तरह का आईलाइनर लगाने वाले लोग अपने आप में एक मजबूत इरादों वाले व्यक्ति होते हैं और वह जैसे होते हैं उससे बिल्कुल खुश होते हैं। माना जाता है कि इस तरह के लोग कड़ी मेहनत करती हैं और जमकर पार्टी करती हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।