Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीwant to get rid of dry hands and feet apply this sesame seed oil mix homemade moisturizer after bath

रोज नहाने के बाद लगाएं होममेड मॉइश्चराइजर, हाथ-पैर हो जाएंगे सॉफ्ट और शाइनी

How to get rid of dry hands and feet: रूखे और बेजान हाथ-पैरों से परेशान हैं तो नहाने के बाद लगाएं ये घर में बना मॉइश्चराइजर। तिल के तेल में मिलाएं ये 4 चीजें, जो स्किन को बनाएंगी सॉफ्ट।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
रोज नहाने के बाद लगाएं होममेड मॉइश्चराइजर, हाथ-पैर हो जाएंगे सॉफ्ट और शाइनी

सर्दियां जब खत्म होने लगती हैं और हवाएं चलती हैं तो स्किन में रूखापन बढ़ जाता है। खासतौर पर हाथ-पैर जो अभी तक स्वेटर के अंदर छिपे थे। वहां की स्किन बिल्कुल बेजान और सख्त दिखती है। इस सख्त और बेजान रूखी स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए रोज नहाने के बाद इस घर में बने स्पेशल मॉइश्चराइजर को लगाना शुरू कर दें।

घर में ऐसे बनाएं मॉइश्चराइजर

मार्केट में मिलने वाले बॉडी लोशन से पर्याप्त मात्रा में मॉइश्चर और न्यूट्रीशन स्किन को नहीं मिलती। इसीलिए जैसे ही इनका असर खत्म होता है स्किन फिर से रूखी और बेजान दिखने लगती है। लेकिन घर में नेचुरल ऑयल और इंग्रीडिएंट्स की मदद से जब मॉइश्चराइजर बनाकर लगाते हैं। तो ये स्किन को अंदर से नरिश करती है और सॉफ्ट बनाती है।

घर में मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका

एक चम्मच बोरोलीन या कोई बॉडी लोशन

एक चम्मच एलोवेरा जेल

एक चम्मच ग्लिसरीन

दो चम्मच बेबी ऑयल

दो चम्मच तिल का तेल

किसी कांच के बाउल में बोरोलीन क्रीम और एलोवेरा जेल को लेकर फेंट लें। फिर इसमे ग्लिसरीन, बेबी ऑयल और तिल के तेल को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब किसी साफ शीशी में ये मॉइश्चराइजर भरकर रख लें।

नहाने के फौरन बाद बाथरूम में ही इस मॉइश्चराइजर को हाथ-पैरों में लगाकर मसाज कर लें। ये स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करेगी।

ये भी पढ़ें:प्यार वाले हफ्ते में हर दिन चमकेंगी जब लगाएंगी ये होममेड बॉडी पॉलिश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें