Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीuse lemon peel to clean feet pedicure at home to remove tanning get soft skin

Beauty Tips: नींबू के छिलके फेंके नहीं इस तरीके से बना लें पेडिक्योर स्क्रब, पैर दिखेंगे चमकदार

How to remove feet tan at home: पैर काले-गंदे और ड्राई दिख रहे हैं तो नींबू के छिलके से करें पेडिक्योर, दिखने लगेंगे चमकदार।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 03:19 AM
share Share

गंदे, काले, कटे-फटे पैर दिखने में खराब लगते हैं। चेहरे और हाथों की तरह ही इनकी देखभाल भी जरूरी होती है। जिससे कि आपके खराब पैर बेइज्जती का कारण ना बन जाएं। पैरों को साफ करने और पेडिक्योर करने के लिए किसी भी पार्लर में जाने की जरूरत नही है। घर में ही बेकार नींबू के छिलके से बनाएं पेडिक्योर करने के लिए स्क्रब। पैर बिल्कुल चमकदार दिखने लगेंगे।

बेकार नींबू के छिलके से करें पैरों में पेडिक्योर

दो से तीन नींबू के छिलके

शैंपू

स्क्रब

कैस्टर ऑयल

बेबी ऑयल

बेकिंग सोडा

नींबू के छिलके से ऐसे करें पेडिक्योर

-सबसे पहले एक गिलास पानी को गर्म होने रखें। इसमे दो से तीन नींबू के छिलके को डाल दें और अच्छी तरह से उबाल लें।

-अब इस गर्म पानी को बड़े बर्तन में डालकर और पानी मिला लें। जिससे कि पैरों को डुबोना आसान हो जाए।

-अब उबले नींबू के छिलके पर स्क्रब लगाएं और पैरों को इससे साफ करें। एड़ी, नाखून के कोनों को नींबू के छिलके से रगड़े और साफ करें।

-पानी से साफ कर लें।

-अब किसी बाउल में एक चम्मच बेबी ऑयल, एक चम्मच कैस्टर ऑयल और एक चम्मच बेकिंग पाउडर को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और पैरों में लगाकर मसाज करें।

-इससे पैरों की टैनिंग हटेगी और साथ ही स्किन सॉफ्ट होने लगेगी।

-एड़ियों में हो रहा खुरदुरापन भी खत्म होने लगेगा।

-पैर की स्किन को कैसे सॉफ्ट करें

-पैरों की स्किन दरदरी और फटी हुई सी दिखने लगी है तो सॉफ्ट बनाने के लिए रोजाना भीगे अखरोट और बादाम खाएं। ये स्किन में दिख रही ड्राईनेस को खत्म करेगा और पैरों की स्किन को सॉफ्ट बनाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें