Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीThings you can add in mustard oil for fast hairs growth healthy shiny soft long hairs home remedies stops hair fall

सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं रसोई में रखी ये चीजें, दोगुनी स्पीड से होगी बालों की ग्रोथ

आपके बालों की लगभग हर एक समस्या का हल छिपा है सरसों के तेल में। हालांकि आप इसके फायदों को और भी ज्यादा बढ़ा सकती हैं, रसोई में रखी कुछ चीजें इसमें एड कर के। आइए जानते हैं वो चीजें क्या हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 08:49 AM
share Share
Follow Us on

लंबे-घने खूबसूरत बाल भला किसे नहीं पसंद। लेकिन आज बढ़ते पॉल्यूशन लेवल,खराब खानपान, गंदे-खारे पानी और जरूरत से ज्यादा बढ़ते स्ट्रेस लेवल ने बालों का भी सत्यानाश किया हुआ है। लगभग हर कोई बालों के झड़ने, रूखेपन, धीमी ग्रोथ होने और असमय बालों के सफेद होने से परेशान है। अमूमन इन सभी परेशानियों का हल हम खोजते हैं बाजार में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स में जो महंगे होने के साथ-साथ कई बार उतने इफेक्टिव भी नहीं होते। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपके बालों की लगभग हर परेशानी का हल आपकी रसोई में रखे सरसों के तेल में छिपा है? जी हां, शुद्ध सरसों का तेल आपके बालों के लिए वरदान साबित हो सकता है। इसके फायदों को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए आप इसमें कुछ चीजें और भी मिलाकर लगा सकती हैं। आइए जानते हैं वो चीजें क्या हैं।

सरसों के तेल में मिलाएं करी पत्ता

खाने में सौंधी-सौंधी खुशबू और फ्लेवर एड करने वाला करी पत्ता आपके बालों की ग्रोथ के लिए भी जबरदस्त काम करता है। इसे इस्तेमाल करने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप इसे अपने सरसों के तेल में मिलाकर बालों की मसाज करें। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा तेल गर्म करने के लिए रखें। अब इसमें मुट्ठीभर फ्रेश करी पत्ते डाल दें। हल्का सा पत्तों के पक जाने पर गैस बंद कर दें। अब इस तेल को छानकर अपने बालों में अप्लाई करें। ये तेल आपके बालों को लंबा और घना बनाने में काफी असरदार है।

सरसों का तेल और मेथी के दानों का करें इस्तेमाल

बालों के लिए मेथी दाना के फायदों के बारे में तो अपने सुना ही होगा। बालों से जुड़ी हुई लगभग हर एक समस्या से निजात पाने में मेथी दाना आपकी मदद कर सकता है। बस बालों में लगाने के लिए जब भी सरसों का तेल कटोरी में निकालें तो उसे कुछ देर गैस पर गर्म होने के लिए रख दें। इस दौरान तेल में कुछ मेथी के दाने डालें और हल्का सा गर्म पका लें। अब इस तेल को ठंडा होने पर छानकर बालों में लगाएं। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपको अपने बालों में फर्क साफ देखने को मिलेगा।

बालों के लिए वरदान है आंवला

बालों का झड़ना बंद ना हो रहा हो या समय से पहले ही बाल सफेद हो रहे हों, आंवला इसमें आपकी बहुत मदद कर सकता है। इसके लिए सरसों के तेल में आप आंवले के कुछ कतरे या आंवला पाउडर मिला लें। अब इसे धीमी आंच पर गर्म कर लें। हल्का सा पक जाने पर इसे आंच से उतार लें और ठंडा होने पर बालों की अच्छे से मसाज करें। सरसों का तेल और आंवले की जोड़ी कुछ ही दिनों में आपके बालों की कंडीशन में बहुत सुधार कर देगी।

सरसों के तेल में मिलाएं दही

सर्दियों में बाल एकदम रुखे-सूखे हो जाते हैं, जिससे बालों का झड़ना भी तेजी से बढ़ जाता है। इस दौरान बालों में खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्या भी होने लगती हैं। ऐसे में आप सरसों का तेल और दही का मास्क बनाकर बाल धोने से लगभग 40 मिनट पहले लगा सकती हैं। ये हेयर मास्क आपके बालों को हेल्दी, शाइनी और एकदम सिल्की स्मूथ बनाए रखने में मदद करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें