Rice Cream: चेहरे पर महंगा फेशियल नहीं बल्कि लगाकर देखें घर की बनी चावल की क्रीम, निखर जाएगी स्किन
- Rice Cream for Skin Care: हर मौसम में स्किन अलग-अलग समस्याओं का सामना करती है। इन समस्याओं से निपटने के लिए अगर आप भी महंगे फेशियल करवाती हैं तो इस बार चावल की क्रीम ट्राई करें। देखिए इसे घर पर कैसे बनाएं।
कोरियाई ग्लास स्किन पाने के लिए ज्यादातर लड़कियां कोरियाई स्किन केयर को फॉलो करती हैं।कोरियन स्किन केयर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करते किया जा सकता है। ज्यादातर कोरियन स्किन केयर में चावल का इस्तेमाल किया जाता है। चावल में फेनोलिक यौगिक, बीटाइन, स्क्वैलीन, ट्राइसिन और चावल की भूसी होती है जो एंटी-एजिंग, एंटी-इंफ्लेमेटरी, व्हाइटनिंग, फोटोप्रोटेक्टिव और मॉइस्चराइजिंग एजेंट होते हैं।ऐसे में अपनी स्किन कि कुछ समस्याओं से निपटने के लिए आप चावल से बनी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम के इस्तेमाल से स्किन को कई तरह से फायदा मिल सकता है। ये क्रीम रोमछिद्रों को सिकुड़ने में मदद करता है, मुंहासों में मदद करता है, काले घेरों में मदद करता है और दाग-धब्बों को कम करता है। नीचे देखिए घर पर चावल की क्रीम बनाने का तरीका।
इस चावल की क्रीम को बनाने के लिए आपको चाहिए
- उबले चावल
- एलोवेरा जेल चार चम्मच
- शहद दो बड़े चम्मच
कैसे बनाएं क्रीम
इस क्रीम को बनाने के लिए उबले हुए चावल को अच्छे से मसल लें। अब इसमें चार चम्मच एलोवेरा जेल और शहद के दो बड़े चम्मच डाल दें। फिर इन्हें एक साथ मिलाकर फ्रिज में रख दें और रोजाना इस्तेमाल करें। अगर आपके पास एलोवेरा जेल नहीं है तो आप इसकी जगह खीरे का रस भी यूज कर सकते हैं। सुबह के समय आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इसे यूज करने से पहले अपना चेहरा धो लें। काले घेरों को नियंत्रित करने के लिए अपनी आंखों के नीचे इसे जरूर लगाएं। इस क्रीम की एक मोटी लेयर को ही चेहरे पर लगाएं। ध्यान रहे कि इस क्रीम को आप सिर्फ 4 से 5 दिन के लिए ही बनाकर रख सकते हैं।
बरसात के मौसम में फीकी पड़ रही है रंगत, तो नाइट स्किन केयर में लगाएं ये फेस पैक
मानसून में स्किन से जुड़े पूछे जाते हैं ये सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।