Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीrakshabandhan look makeup hacks to stay last longer and sweat proof

रक्षाबंधन पर मेकअप करते समय इन हैक्स को अपनाएं, दिनभर दिखेगा ग्लो

Rakshabandhan Makeup Look: रक्षाबंधन पर देर तक मेकअप टिका रहे और पसीने के साथ ना बहे, इसके लिए इन मेकअप हैक्स को जरूर याद रखें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 11:08 AM
हमें फॉलो करें

रक्षाबंधन पर हर साल राखी बांधने के मुहुर्त को लेकर कंफ्यूजन रहता है। ऐसे में सबसे ज्यादा मुसीबत लड़कियों को होती है कि आखिर रेडी किस वक्त हों। ऐसे में कुछ मेकअप हैक्स आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करेंगे। जिससे आप जब चाहे राखी बांधने के लिए रेडी हो लेकिन मेकअप का ग्लो पूरे दिन बना रहेगा। इस रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने से पहले इन मेकअप हैक्स को जरूर ट्राई कर लीजिएगा।

मस्कारा लगाते वक्त अक्सर पलकों पर ज्यादा लग जाता है। जिससे पलके बल्की सी दिखने लगती हैं। इस तरह के मस्कारा ब्लंडर से बचना चाहती हैं तो हमेशा मस्कारे को पहले किसी टिशू पेपर पर हल्का सा पोंछ लें। जिससे एक्स्ट्रा जितना भी मस्कारा है वो निकल जाए और मस्कारे की लेयर पूरे ब्रश पर इवन रहे। जिससे लगाते वक्त ये पलकों पर भी बराबरी से लगेगा।

ब्लशर और हाइलाइटर कैसे लगाएं

ब्लशर और हाईलाइटर दोनों ही लगाना है लेकिन लगाते वक्त गड़बड़ हो जाती है। तो सबसे स्मार्ट ट्रिक है अपने हाईलाइटर में ब्लश को मिक्स कर लीजिए। फिर इसे लगाएं। ये हाईलाइटर और ब्लशर दोनों का साथ में लुक देगा।

सस्ती लिपस्टिक भी पूरे दिन नहीं छूटेगी

लिपस्टिक का फेवरेट वाला शेड जिस कंपनी में आता है वो जल्दी से छूट जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बस लिपस्टिक लगाने के पहले लिपलाइनर को आउटलाइन बनाने के साथ पूरे लिप्स पर फिल कर लें। फिर लिपस्टिक लगाएं और ऊपर से टिश्यू रखकर पाउडर लगाएं। ऐसा करने से लिपस्टिक ट्रांसफर प्रूफ होगी और ज्यादा देर टिकी रहेगी।

बेस लगाते समय करें ये काम

फाउंडेशन का बेस लगाते समय ग्लोइंग और शाइनी स्किन के लिए साथ में फ्रूट क्रीम को मिला लें। इससे स्किन नेचुरली ग्लोइंग और शाइनी दिखती है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें