करिश्मा तन्ना के घने बालों का राज है ये हेयर केयर रूटीन, वीडियो शेयर कर खुद बताया था
Karishma Hair Care Routine: करिश्मा तन्ना ने अपने बालों के लिए फॉलो किया जाने वाला हेयर केयर रूटीन फैंस के साथ शेयर किया था और उनके बालों को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि होम रेमेडीज ने असर दिखाया है।
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं और इन दिनों योगा क्लासेज के बाहर स्पॉट हो जाती हैं। लेटेस्ट फोटोज में उनके घने, काले लहराते बाल दिख रहे हैं। जिसे देखकर लड़कियां जरूर सोच में पड़ जाएंगी कि आखिर इतने खूबसूरत बाल कैसे मिलेंगे। तो बता दें कि करिश्मा तन्ना ने खुद कुछ दिनों पहले अपने हेयर केयर रूटीन को शेयर किया था। जिसमे बेहद कॉमन होम रेमेडीज शामिल थी। तो आप भी इन चीजों को लगातार ट्राई कर बालों को झड़ने से रोक सकती हैं।
घने बालों के लिए करिश्मा तन्ना इन होम रेमेडीज का सहारा लेती हैं।
सबसे पहले करिश्मा तन्ना सप्ताह में दो से तीन बार बालों में रोजमेरी वाटर लगाती हैं। इस रोजमेरी वाटर को बनाना बेहद आसान है। बस रोजमेरी की पत्तियों पानी में उबालकर छान लें और ठंडा कर लें। ये स्प्रे सप्ताह में दो से तीन बार बालों को जड़ों में लगाएं।
सप्ताह में कम से कम दो बार बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक ऑयलिंग करती हैं करिश्मा तन्ना।
तेल लगाने के बाद हल्के हाथों से ब्रश के जरिए मसाज करना नहीं भूलती करिश्मा तन्ना। स्कैल्प मसाज करने से ना केवल ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है बल्कि रिलैक्स महसूस होता है।
इसके अलावा बालों को सिल्की, सॉफ्ट और स्मूद बनाने के लिए बालों में कुछ बूंदें शहद और ऑलिव ऑयल की मिक्स करके करिश्मा लगाती हैं।
इस नेचुरल कंडीशनिंग मिक्सचर को लगाने के साथ ही वो बालों को करीब 15-20 मिनट के लिए स्टीम करना नहीं भूलती। आप बालों की स्टीम देने के लिए गर्म पानी में तौलिया को भिगोकर निचोड़ लें और बालों को बांध लें। सप्ताह में कम से कम एक बार ये नेचुरल मिक्सचर लगाना है।
इन सारे प्रोसेस को फॉलो कर आप भी आसानी से करिश्मा की तरह लंबे, घने और काले बाल पा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।