Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीinstant glow on face before raksha bandhan 2024 try rice and aloe vera face pack

रक्षाबंधन से पहले चेहरे पर चाहिए पार्लर जैसा ग्लो तो 3 दिन लगाएं ये फेस पैक

Rice Flour Face Pack: मात्र 3-4 दिनों में चेहरे पर ग्लो और चाहिए तो फटाफट रक्षाबंधन से पहले बचे हुए दिनों इस फेस पैक को लगा लें। चेहरे पर पार्लर जैसा ग्लो मिलेगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 10:44 AM
हमें फॉलो करें

रक्षाबंधन इस साल सावन महीने के आखिरी दिन पूर्णिमा यानी 19 अगस्त को मनाया जाएगा और 19 तारीख आने में अब मात्र 5 दिन बचे हैं। इतने कम दिनों में अगर आप चेहरे पर चमक चाहती हैं तो फटाफट बचे हुए दिनों में ये स्पेशल फेस पैक चेहरे पर लगा लें। धूप की वजह से हो रही सारी टैनिंग खत्म हो जाएंगी। साथ ही एक्ने और मुंहासे के दाग-धब्बे भी हल्के हो जाएंगे। जानें क्या है वो फेस पैक।

चावल के आटे से बनाएं फेस पैक

कोरियन स्किन फेस मास्क तो खूब वायरल है। इसके लिए चावल के पानी का इस्तेमाल किया जाता है। आप चावल के आटे से बने स्क्रब से चेहरे को साफ करें और नेचुरली स्किन पर मॉइश्चराइजर पाएं। बस फेस पैक बनाने के लिए चावल के आटे के साथ इन चीजों को भी मिला लें। जिससे चेहरे पर ग्लो भी भरपूर दिखे।

चावल के आटे से बनाएं फेस पैक

चावल के आटे से स्क्रब करने पर स्किन को नेचुरली मॉइश्चर भी मिलता है। जिससे स्किन ग्लो करने लगती है। फेस पैक बनाने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल करें।

दो चम्मच चावल का आटा

दो चुटकी हल्दी

एलोवेरा जेल

दो चम्मच टमाटर का रस

इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे सुबह चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए छुड़ाएं। पानी से अच्छी तरह से धोकर सारे फेस पैक को चेहरे से साफ कर लें। फिर किसी अच्छे मॉइश्चराइजर को लगाएं। रोजाना फेसवॉश की जगह पर 4-5 दिन इस फेस पैक को लगाया तो चेहरे पर फर्क अपने आप दिखने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें