Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhow to lighten pink soft plump lips naturally at homemade beetroot lip balm

होठों को नेचुरली प्लम्पी पिंक बनाना चाहती हैं तो लिपस्टिक नहीं लगाएं ये लिपबाम

हर सुबह अपने होठों को सॉफ्ट, प्लम्पी और पिंक देखना चाहती हैं तो चुकंदर से बने इस आसान से होममेड लिपबाम को बना लें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 07:16 AM
share Share

हीरोइनों जैसे लाल और प्लम्पी लिप्स पाना चाहती हैं तो लिपस्टिक लगाने की आदत को छोड़कर नेचुरल चीजें अप्लाई करें। ये आपके लिप्स को रेड पिग्मेंटेड और सॉफ्ट बनाने में मदद करेंगे। साथ ही लिपस्टिक की मदद से शरीर में जा रहे केमिकल से भी छुटकारा मिल जाएगा। बस घर में इस आसान तरीके से लिप बाम तैयार कर लें।

नेचुरल लिप बाम बनाने की आसान ट्रिक

एक चुकंदर

एलोवेरा जेल

सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह से छील लें और धो लें। फिर चुकंदर को घिस लें। अब इन घिसे चुकंदर को तीन से चार दिन तक धूप में अच्छी तरह से सुखा लें। जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो मिक्सी के जार में डालकर पाउडर बना लें।

अब इस पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को किसी शीशी में भर लें और फ्रिज में स्टोर कर लें।

ऐसे अप्लाई करें लिप बाम

सुबह-शाम इस लिप बाम को लगाएं। लगातार महीनेभर लगाने के बाद फर्क अपने आप दिखने लगेगा।

सॉफ्ट और प्लम्पी लिप्स के लिए क्या करें

नेचुरली सॉफ्ट, प्लम्पी और पिंक लिप्स चाहिए तो रोजाना नारियल पानी पिएं और साथ ही कच्चा नारियल खाने से होंठों को लाइट पिंक होने में मदद मिलती है। नारियल में मौजूद लैरिक और मिरिस्टिक एसिड होते हैं जो होठों के कलर को हल्का करने में मदद करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें