आईब्रो या दाढ़ी के बाल सफेद हो रहे तो लगाएं ये नेचुरल डाई, हो जाएंगे काले
How to make your eyebrows darker permanently: आईब्रो के बाल उम्र से पहले ही सफेद हो रहे तो उनमे केमिकल वाली डाई या कलर लगाने के बजाय ये नेचुरल डाई लगाएं। बाल काले दिखने लगेंगे।

बा:लों का सफेद होना काफी ज्यादा कॉमन हो गया है। बहुत सारे लोगों के तो आईब्रो और दाढ़ी के बाल भी सफेद हो जाते हैं। अब इन सफेद बालों पर केमिकल वाले कलर लगाना काफी हार्मफुल हो जाता है। ऐसे में घर में बना नेचुरल डाई लगाएं। ये ना केवल आईब्रो के बालों को काला करने में मदद करेगा बल्कि किसी भी तरह के हार्मफुल केमिकल से भी बचाएगा। जानें कैसे बनाएं नेचुरल डाई।
आईब्रो के बालों के लिए बनाएं नेुचरल डाई
एक अखरोट
एक विटामिन ई की कैप्सूल
विटामिन ई की मात्रा जितना वैसलीन
-सबसे पहले अखरोट की गिरि को इतना भूनें कि ये जलकर राख हो जाए। जब ये बिल्कुल काला हो जाए तो इसे किसी बर्तन में निकालकर पीस लें।
-पीसने के बाद इस अखरोट के जले पार्ट को छन्नी से छानकर महीन भाग रख लें।
-अखरोट के इस जले पाउडर में एक विटामिन ई की कैप्सूल और चुटकी के बराबर वैसलीन डालकर मिक्स कर लें।
-रोजाना रात को सोने से पहले इस होममेड नेचुरल डाई को लगाएं। सुबह कपड़े से पोंछ कर साफ कर लें।
-कुछ ही दिनों में आईब्रो के बाल बिल्कुल काले दिखने लगेंगे।
-इसी तरह से इस होममेड डाई को दाढ़ी के बालों पर भी लगा सकते हैं। इससे दाढ़ी के बाल भी बिना हार्मफुल केमिकल के काले दिखने लगेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।