Facial At Home: हरियाली तीज से पहले घर पर इस तरह करें डीप क्लींजिंग फेशियल, खिल उठेगा चेहरा
- Facial For Hairyali Teej: 7 अगस्त को हरियाली तीज सेलिब्रेट की जाएगी। इस दौरान अगर आप भी अपने चेहरे को चमकाना चाहती हैं तो घर पर यहां बताए गए तरीके से डीप क्लींजिंग फेशियल करें।
सावन के पवित्र महीने में शिवरात्रि के बाद हरियाली तीज मनाई जाती है। इसे कई जगहों पर श्रावणी तीज भी कहते हैं। इस साल ये तीज 7 अगस्त को है। सुहागिन महिलाओं के लिए तीज का त्योहार काफी खास माना जाता है। इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनकर सोलह श्रृंगार करती हैं। इस दिन झूला भी झूलते हैं। इस दिन भी भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है। इस दिन कुछ लोग व्रत रखते हैं तो वहीं कुछ लोग अपने से बड़ों के लिए बायना निकालते हैं। इस दिन महिलाओं में होड़ होती है सबसे ज्यादा सुंदर दिखने की। ऐसे में वह तीज से पहले घंटों पार्लर में निकाल देती हैं। अगर आप अपने चेहरे को चमकाने के लिए पार्लर जाती है, तो इस बार ऐसा न करें। बल्कि खुद ही घर पर ये डीप क्लींजिंग फेशियल करें।
पहले चेहरे को करें साफ
फेशियल की शुरुआत स्किन साफ को साफ करने से होती है। इसके लिए आपको एक एक क्लींजर का इस्तेमाल करना होगा। पहले स्टेप के लिए ऐसा क्लींजर चुनें जो पोर्स को आसानी से साफ कर दे। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी बेस्ट है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी को कुछ देर के लिए भिगोएं और फिर जब ये गाढ़ी हो जाएं तो इसमें चावल का आटा मिला लें। अब इस मिक्स से चेहरे को साफ करें।
एक्सफोंलिएट करें
किसी भी फेशियल का दूसरा स्टेप हमेशा एक्सफोलिएशन होता है। इसके लिए कॉफी से बेहतर कुछ नहीं है। इसके लिए कॉफी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और मिक्स तैयार करें। फिर चेहरे को पानी से गीला करें और स्किन पर सर्कुलर मोशन में स्क्रब लगाएं। हल्के हाथों से लगाते हुए 2-3 मिनट बाद ठंडे पानी से स्किन को साफ कर लें।
स्टीम दें
पोर्स की सफाई के लिए फेस स्टीम करना चाहिए। अगर आपके पास फेस स्टीमर है, तो उसका इस्तेमाल करें। स्टीम बहुत ज्यादा देर के लिए न लें। 3 से 4 मिनट काफी हैं।
मास्क लगाएं
फेशियल का अंतिम स्टेप मास्क होता है, जो सबसे ज्यादा जरूरी है। इस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच ओटमील, 1 बड़ा चम्मच शहद और 2 बड़े चम्मच दूध को मिक्स करें। अब तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इस पैक को यूज करने के बाद स्किन साफ और स्मूद हो जाती है।
पसीने की बदबू और खुजली वाली स्किन करती है परेशान, इन तरीकों से पाएं छुटकारा
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।