बालों में तेल लगाते वक्त अक्सर लोग करते हैं ये गलतियां और बढ़ जाता है हेयर फॉल
Hair Oiling Hacks: बालों में तेल लगाकर बालों की जड़ों को मजबूत करना चाहती हैं तो इन गलतियों को भूलकर भी ना करें, नहीं तो बाल झड़ना शुरू हो जाएंगे।
बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए तेल लगाने की सलाह काफी सारे लोग देते हैं। कई बार नारियल या जैतून जैसे तेलों में दूसरी चीजें मिलाकर ऑयल तैयार किया जाता है। जो कि हेयर फॉल जैसी समस्या को कम कर सके। लेकिन बालों में ऑयलिंग करने के दौरान की गई गलतियां तेल के इफेक्ट को कम कर देती हैं। जानें कौन सी गलतियां हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए।
गंदे बालों पर ना लगाएं तेल
अगर आपने बालों पर पहले से तेल लगाया हुआ है। या फिर शैंपू किए काफी वक्त हो चुका है तो तेल लगाना पूरी तरह से अवॉएड करें। क्योंकि गंदे, ऑयली स्कैल्प पर फिर से तेल लगाने पर पोर्स बंद हो जाते हैं। फिर बालों से एक्सेस तेल नहीं निकलता और ज्यादा शैंपू करने से बालों का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। जिसकी वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं।
डैंड्रफ हो रहा तो ना लगाएं तेल
बालों में डैंड्रफ हो रहा है तो तेल लगाने की गलती ना करें। इससे डैंड्रफ तेल के साथ मिलकर स्कैल्प से और ज्यादा चिपक जाते हैं और शैंपू के बाद भी नहीं निकलते हैं। ऑयली स्कैल्प होगी तो डैंड्रफ घटने की बजाय बढ़ेंगे और खुजली महसूस होगी।
रातभर के लिए बालों में छोड़ें तेल
बालों में तेल लगाने का नियम है कि उतना ही तेल लगाएं जितना की स्कैल्प सोख लें। बालों को गीला करने जितना तेल लगाने की जरूरत नहीं होती है। साथ ही बालों में तेल लगाने के बाद दो घंटे में बालों को शैंपू से धो लें। मात्र एक से दो घंटे में स्कैल्प में बाल आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है। बालों में ज्यादा देर तक तेल रहने से बाल गंदे हो जाते हैं और आपस में रगड़ने की वजह से टूटने लगते हैं।
तेल लगाने के बाद शैंपू करते समय रखें इन बातों का ध्यान
तेल लगाने के बाद शैंपू करते वक्त काफी सावधानी रखनी पड़ती है। क्योंकि स्कैल्प पर अगर तेल रह गया तो इससे बालों में गंदगी ज्यादा चिपकेगी और बाल झड़ना शुरू हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।