Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीget glowing natural brightening even tone skin use homemade serum toner face mask with rice and honey

हर हफ्ते करें बस 3 स्टेप में पार्लर जैसा फेशियल, मिलेगा गजब का ग्लो

Korean Face Mask: चेहरे पर दाग-धब्बों, डार्क स्पॉट से छुटकारा पाकर ब्राइट स्किन चाहती हैं तो 3 होममेड प्रोडक्ट की मदद लें। रोजाना इस्तेमाल से मिलेगा मनचाहा निखार।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 10:00 AM
share Share

स्किन पर चमक चाहिए लेकिन पार्लर जाने का टाइम और बजट नही है। तो तीन स्टेप में फेशियल करके चेहरे पर चमक लाई जा सकती है। सावन का महीना शुरू हो चुका है और जल्दी ही हरियाली तीज, रक्षाबंधन आने वाले हैं। ऐसे में पहले से तैयारी ही फेस पर ग्लो बनाने में मदद करेगी। फेस पर ट्रीटमेंट जैसा ग्लो चाहिए तो बस इन होममेड टोनर, फेस मास्क और सीरम की मदद से कुछ ही दिनों में ग्लो ले आएं।

होममेड टोनर से करें फेस क्लीन

चावलों को अच्छी तरह से धोकर करीब रातभर के लिए भिगों दें। सुबह इस पानी को छानकर निकाल लें। अब करीब एक चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर मिक्स कर लें। इस टोनर को कॉटन पैड पर डालें और चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। रोजाना इस टोनर की मदद से फेस क्लीन करने पर स्किन के दाग-धब्बों को दूर होने में मदद मिलेगी और चेहरे पर जमा डेड स्किन भी निकल जाएगी।

चेहरे को ब्राइटनेस देने के लिए बनाएं फेस मास्क

सप्ताह में कम से कम दो बार इस फेस मास्क को लगाने से चेहरे पर ब्राइटनेस मिलेगी। फेस मास्क को बनाने के लिए बस तीन चीजों की जरूरत होगी।

चावल का आटा

शहद

दूध

इन तीनों चीजों को मिलाकर फेस मास्क तैयार करें और चेहरे, गर्दन पर लगाएं। आधे घंटे बाद फेसवॉश कर लें। इस फेस मास्क को लगाने से एक दो बार में ही चेहरे पर ब्राइटनेस बढ़ जाएगी।

फेस सीरम से मिलेगा ग्लो

फेस सीरम को घर में बनाएं और रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। ये चेहरे की स्किन को ग्लो देगा और डार्क स्पाट्स हटाने में मदद करेगा। साथ ही स्किन यूथफुल दिखने लगती है। इस फेस सीरम को बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी।

राइस वाटर

एलोवेरा जेल

ग्लिसरीन

विटामिन ई की एक कैप्सूल

दो चम्मच राइस वाटर में दो चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। साथ ही एक कैप्सूल विटामिन ई को डालें। मिलाकर किसी शीशी में भर लें। इसे लगाने से एक्ने से होने वाले डार्क स्पॉट खत्म होंगे और डल स्किन की समस्या दूर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें