Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीdark spot pigmentation removal face pack at home apply turmeric on face

चेहरे पर हो रही पिग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट तो हल्दी को लगाने का जान लें ये तरीका

Face Pack For Dark Spot: चेहरे पर पिग्मेंटेशन और काले धब्बे बढ़ रहे हैं तो हल्दी का इस तरह से फेस पैक बना लें और चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों में स्किन स्पॉटलेस हो जाएगी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 08:15 AM
share Share

चेहरे पर काले धब्बे और पिग्मेंटेशन के कई कारण हो सकते हैं। धूप की वजह से काले धब्बे हो जाते हैं तो कई बार हार्मोंस की वजह से भी चेहरे पर भूरे धब्बे बनना शुरू हो जाते हैं। जो दिखने में भद्दे लगते हैं और महिलाओं को लगता है कि उनकी सुंदरता खराब हो रही है। अगर आप ऐसे ही डार्क स्पॉट और पिंग्मेंटेशन से परेशान हैं और घरेलू नुस्खा आजमाना चाहती हैं तो हल्दी से बना फेस पैक लगा लें। इस तरह बनाएं फेस पैक।

ऐसे बनाएं हल्दी से फेस पैक

हल्दी से बना फेस पैक चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है। अगर आप डार्क स्पॉट और पिग्मेंटेशन से परेशान हैं तो लगातार 15-20 दिनों तक इस फेस पैक को लगाएं।

फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी को लेकर लोहे के तवे पर भून लें। जैसे ही हल्दी का कलर गोल्डन हो जाए गैस की फ्लेम को बंद कर दें और किसी कांच के बाउल में निकाल लें। अब इस हल्दी में शहद मिक्स करें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए सूखने दें। पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

हल्दी में मिलाएं दही

अगर स्किन ऑयली है तो शहद की बजाय हल्दी में दही और टमाटर का रस मिलाक फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं। जिससे पिग्मेंटेशन की समस्या दूर होने में मदद मिलेगी।

क्यों हल्दी से दूर होगा डार्क स्पॉट

हल्दी में करक्यूमिन एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जो मेलानिन के प्रोडक्शन को कम करता है। मेलानिन स्किन में पिग्मेंटेशन के लिए जिम्मेदार होते हैं। जब हल्दी को स्किन पर लगाते हैं तो हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या कम होने में मदद मिलती है और स्किन पर हो रहे काले-भूरे धब्बे भी हल्के होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें