फेसवॉश करने का सही तरीका नहीं जाना तो बढ़ जाएंगे एक्ने और रिंकल्स
How to wash fash correctly: चेहरे पर अक्सर एक्ने की प्रॉब्लम हो जाती है या फिर स्किन लूज होने लगती है। कई बार इसके लिए फेस वॉश करने का तरीका जिम्मेदार होता है। जान लें चेहरे की स्किन को क्लींज करने का सही तरीका।

फेसवॉश करना तो सभी जानते हैं लेकिन आपके कीमती और सॉफ्ट चेहरे को क्लीन करने का भी कुछ प्रोसेस है। जिसे फॉलो करने पर आपकी स्किन और भी ज्यादा ग्लोइंग और सॉफ्ट बन सकती है। दरअसल, काफी सारे लोग एक्ने, पिंपल, स्किन सैगिंग, रिंकल जैसी समस्या से परेशान रहते हैं। जबकि वो सारे जरूरी प्रोडक्ट को सही तरीके से अप्लाई करते हैं। लेकिन फेसवॉश करने का तरीका आपके फेस की स्किन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती है। काफी सारे लोग फेसवॉश करते वक्त ये लापरवाही करते हैं। जान ले सही तरीका।
फेस वॉश करने का सही तरीका
हाथ क्लीन करना है जरूरी
चेहरे को साफ करने से पहले हाथों को साफ करना जरूरी है क्योंकि हाथों पर सबसे ज्यादा जर्म्स होते हैं। जब गंदे हाथों से हम चेहरे को क्लीन करते हैं तो एक्ने होने की संभावना बढ़ जाती है।
चेहरे को करें गीले टिश्यू से साफ
चेहरे पर फेसवॉश लगाने से पहले स्किन पर जमा एक्स्ट्रा डर्ट को हटाना जरूरी है। इसलिए किसी टॉवेल या फिर टिश्यू को गीला करके चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा डर्ट को पोछ लें।
हाथों पर बनाएं फोम
फेसवॉश को हाथों लेकर सीधे चेहरे पर ना रगड़ें। पहले हाथों पर फेसवॉश लें और थोड़े से पानी को डालकर फोम या झाग बना लें। फिर इस झाग वाले हिस्से को स्किन पर रब करें।
सर्कुलेशन मोशन में करें सफाई
अब फोम के साथ उंगलियों को धीरे-धीरे आराम से सर्कुलेशन मोशन में चेहरे पर रगड़कर क्लीन करें। इससे स्किन सैगिंग की प्रॉब्लम नहीं होगी। ज्यादा तेजी से स्किन को ना रगड़ें। जेंटली सर्कुलेशन मोशन में रब कर फेस वॉश लगाएं।
रूम टेंपरेचर वाले पानी से धोएं
चेहरे को धोने के लिए ना ज्यादा गर्म और ना ही ज्यादा ठंडा पानी इस्तेमाल करें। हमेशा ल्यूक वार्म वाटर का ही इस्तेमाल करें।
चेहरे को रगड़े नहीं
चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद ऑयली स्किन को टिश्यू से टैप-टैप करके सुखाना चाहिए। वहीं ड्रॉई स्किन वालों को सॉफ्ट सूखे तौलिया से चेहरा थपथपाकर सुखाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।