काले घुटनों को गोरा करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा फायदा
Remedies to get rid of dark knees: काले घुटने ना सिर्फ देखने में भद्दे लगते हैं बल्कि कई बार उनकी वजह से आप अपनी मनपसंद शॉर्ट ड्रेस भी नहीं पहन पाते हैं। अगर आप भी अपने काले घुटनों को साफ करके गोरा बनाना चाहते हैं तो ये देसी घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं।
मौसम चाहे कोई भी हो, त्वचा पर टैनिंग का होना एक आम समस्या है। चिंता की बात यह है कि यह समस्या आपके शरीर के किसी भी भाग की स्किन पर हो सकती है। दरअसल, टैनिंग शरीर के उस भाग पर ज्यादा होती है, जिसकी केयर को लंबे समय तक अनदेखा किया जाता है। शरीर का ऐसा ही एक हिस्सा घुटने होते हैं। काले घुटने ना सिर्फ देखने में भद्दे लगते हैं बल्कि कई बार उनकी वजह से आप अपनी मनपसंद शॉर्ट ड्रेस भी नहीं पहन पाते हैं। अगर आप भी अपने काले घुटनों को साफ करके गोरा बनाना चाहते हैं तो ये देसी घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं।
काले घुटनों को साफ करने के टिप्स
संतरे का स्क्रब
काले घुटनों को साफ करने में संतरे का स्क्रब आपकी बहुत मदद कर सकता है। इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच कॉफी, आधा चम्मच नारियल का तेल और संतरे का छिलके की मदद से काले घुटनों पर 10 मिनट मसाज करें। इसके बाद कॉटन की मदद से इस स्क्रब को साफ या पानी से धो लें। इस स्क्रब को हफ्ते में 2 बार लगाएं।
आलू के छिलके का उपाय
आलू के छिलके का उपाय करने के लिए सबसे पहले आलू के छिलके को हवा में सुखाकर उसका पाउडर बना लें। अब एक चम्मच आलू के पाउडर में 1 छोटा चम्मच दही मिक्स करके घुटनों पर 10 मिनट लगाकर स्क्रब करें। लगभग 20 मिनट के लिए इस मिश्रण को घुटनों पर लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। रोजाना नहाने से पहले इस टिप्स को फॉलो करें।
केले का छिलका
इस उपाय को करने के लिए केले के छिलके में एक छोटा चम्मच शहद लगाकर घुटनों पर 7 मिनट तक मलें। इसके बाद घुटनों को पानी से धो लें। घुटनों के कालेपन को दूर करने के इस देसी उपाय को आप दिनभर में किसी भी समय कर सकते हैं। इस उपाय को करने से स्किन मॉइश्चराइज होने के साथ घुटने का कालापन भी कम होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।