Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीbeautiful 7 mehndi design images for Karwachauth 2025 bel Arabic quick easy instant henna art photos

Mehndi Design: करवाचौथ पर खोज रही हैं सुंदर मेहंदी डिजाइन, यहां देखें 7 सिंपल और सोबर पैटर्न

संक्षेप: करवाचौथ की तैयारियों के बीच महिलाओं को मेहंदी लगाने का टाइम भी निकालना होता है। ढेर सारे कामों के बीच अगर आपको हिना के पैर्टन खोजने का वक्त नहीं मिला तो यहां कुछ सुंदर डिजाइन्स हैं जिन्हें फटाफट लगवा सकते हैं।

Fri, 10 Oct 2025 01:29 PMKajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
Mehndi Design: करवाचौथ पर खोज रही हैं सुंदर मेहंदी डिजाइन, यहां देखें 7 सिंपल और सोबर पैटर्न

यहां 7 हिना पैटर्न्स दिए गए हैं जिन्हें आप बैक और फ्रंट दोनों तरफ ही लगवा सकते हैं। पहले पैटर्न में फूलों को सेंटर रखा गया है। आपकी कलाई के एक कॉर्नर से शुरू हुई ये मेहंदी उंगली पर खत्म होगी। बाकी हाथ और उंगलियां खाली रखना है बस पोरे लगाकर इनमें थोड़ी सी डिजाइन बनानी है।

दूसरी डिजाइन में बीच की उंगली में जाती हुई एक बेल है। यह भी घर पर आसानी से लगाई जा सती है। आप इस तरह की तिरछी बेल फ्रंट हैंड पर भी बना सकती हैं।

मेहंदी डिजाइन

तीसरी मेहंदी भी काफी प्रिटी है। इसमें बैक हैंड पर बीच में जगह छोड़ी गई है। बीक हाथ पर मेहंदी है। यह पैटर्न आप फ्रंट हैंड पर भी लगा सकती हैं।

चौथी मेहंदी में बड़े-बड़े फूल बने हैं। यह मेहंदी रचकर बहुत प्यारी लगेगी।

पाचवीं मेहंदी में भी दो बड़े फूलों के साथ मंडाला आर्ट डिजाइन है। इसमें उंगलियों पर भी सुंदर डिजाइन बनी है।

ये भी पढ़ें:करवाचौथ के लिए सेव कर लें ये 7 मेहंदी डिजाइन्स, चांद भी उतारेगा हाथों की नजर

छठवीं मेहंदी में बैक हैंड पर सुंदर फूलों का गुच्छा है। इसे आप फ्रंट हैंड पर भी लगा सकती हैं। यह भी दोनों तरफ लगाई जाने वाली डिजाइन है।

मेहंदी आर्ट

अगर आप हिना आर्टिस्ट से लगवाने वाली हैं तो यह मेहंदी का डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें आपको पूरा करवाचौथ वाइब मिलेगा। All Images Credit: cjmehndi_designe

Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।